चंद्रशेखर राव से मिले ओवैसी, की एनपीआर पर काम रोकने की अपील
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख एवं हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के। चंद्रशेखर राव से राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) पर तुरंत काम बंद करने का आग्रह किया है जैसा कि केरल सरकार ने किया है।
06:42 PM Dec 25, 2019 IST | Shera Rajput
Advertisement
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख एवं हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) पर तुरंत काम बंद करने का आग्रह किया है जैसा कि केरल सरकार ने किया है।
Advertisement
Advertisement
श्री ओवैसी ने केंद्रीय मुस्लिम कार्य समिति (यूएमएसी) के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ यहां प्रगति भवन में मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उन्हें एनपीआर पर अपनी आपत्तियों के बारे में एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा।
Advertisement
उन्होंने कहा कि एनपीआर और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के बीच कोई अंतर नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री देश को गुमराह कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इसके विरोध में सभी राजनीतिक दल एक साथ होंगे। देश भर में नागरिकता (संशोधन) कानून का विरोध जारी है। देश के 11 राज्यों के मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्यों में एनआरसी लागू नहीं करने को लेकर एकजुट हो गये हैं।
श्री ओवैसी ने कहा कि यह एक ‘राजनीतिक समस्या’ नहीं है, यह संवैधानिक समस्या है। एनपीआर, एनआरआईसी और सीएए का भारतीय नागरिकता को विकृत करने में उपयोग किये जाने की आशंका है।
उन्होंने राज्य सरकार से केरल सरकार और अन्य विधि विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श कर एनपीआर पर काम तुरंत रोकने के लिए कदम उठाये।

Join Channel