वो साम्राज्य जहां Notes सड़कों पर जलाए जाते थे, बैंक ने मना कर दिया था पैसा लेने से!
Pablo Escobar Empire: हम आज आपको एक ऐसे शख्स की कहानी बताएंगे, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। लोग इसे दुनिया के सबसे बड़े ड्रग माफिया के रूप में जानते हैं। लोग इसे पॉब्लो एस्कोबार के नाम से जानते हैं। इसका नाम सुनते ही लोगों के मन में डर बैठ जाता था। पॉब्लो एस्कोबार अपराध की दुनिया का बादशाह था। ड्रग्स के इस माफिए की ज़िन्दगी अपराध, गुंडागर्दी के इर्द-गिर्द घूमती रहती थी। लेकिन क्या आप जानते हैं, उसका अंत उतना ही खतरनाक था जितना की उसकी ज़िन्दगी।
Who was Pablo Escobar: कौन था पाब्लो एस्कोबार, क्यों कहा जाता था उसे कोकीन का किंग ?
पाब्लो एस्कोबार का जन्म 1 दिसंबर 1949 को कोलंबिया के रियोनेग्रो नामक शहर में हुआ था। वह एक बहुत ही गरीब परिवार से था। उसके पिता एक किसान थे और माता एक स्कूल शिक्षिका थीं। बचपन से ही पाब्लो ने एक भीषड़ गरीबी और अभावों का सामना किया था। जब उससे उसके परिवार की गरीबी देखी नहीं गई, तो उसने एक अलग ही दुनिया में कदम रखने के बारे में सोचा और वो दुनिया थी अपराध की दुनिया, जिसने उसे माफिया बना दिया। सबसे पहले उसने सड़कों पर चोरी और नकली डिप्लोमा बेचने से शुरुआत की। धीरे-धीरे उसने ड्रग्स के कारोबार में कदम रखा और 1970 के दशक में कोकीन तस्करी जैसे बड़े धंधों में शामिल हो गया।

वर्ष 1976 में एस्कोबार ने मेडेलिन कार्टेल की स्थापना की, जो जल्द ही दुनिया का सबसे बड़ा ड्रग तस्करी नेटवर्क बन गया। कोकीन की इस तस्करी के बाद उसने अंधा पैसा कमाया। जिसके बाद वह एक अमीर आदमी बन गया। 1980 के दशक तक, मेडेलिन कार्टेल अमेरिका और यूरोप को 80% कोकीन की सप्लाई करने लगा था।
सन् 1989 में पाब्लो एस्कोबार को फोर्ब्स मैगजीन ने दुनिया का सातवां सबसे अमीर व्यक्ति बताया था। उस वक्त उसकी संपत्ति 30 बिलियन डॉलर से भी अधिक थी। इतना पैसा कमाने के बावजूद, उसने खुद को एक "रॉबिन हुड" के रूप में पेश किया। उसने गरीबों के लिए घर बनाए, अस्पताल और स्कूल खोले, और फुटबॉल स्टेडियम बनवाए, लेकिन यह सब बनवाने में उसके काले धन का इस्तेमाल हुआ था।
पाब्लो एस्कोबार की हिंसा और आतंक से पूरा कोलंबिया दहशत में था। उसने अपने दुश्मनों और सरकारी अधिकारियों को मारने के लिए सैकड़ों हत्याएं करवाई। 1980 और 1990 के दशक में कोलंबिया में हुई कई हत्याओं के पीछे एस्कोबार का हाथ था। न्यायाधीशों, पत्रकारों, और राजनेताओं की हत्या करवाने में भी पाब्लो एस्कोबार का ही हाथ था।
Pablo Escobar Net Worth: पाब्लो एस्कोबार की कुल संपत्ति

पाब्लो एस्कोबार के कोकीन का कारोबार धीरे-धीरे कोलंबिया में तेजी से बढ़ रहा था। जब पाब्लो जेल से बाहर आया तो कोकीन के धंधे में उतर गया। पाब्लो ने अपना एक गैंग बनाया और ड्रग्स की तस्करी करने लगा। उसके गैंग का नाम 'मेडेलिन कार्टेल' था, जो कोकीन के प्रोडक्शन और ट्रांसपोर्ट से लेकर बेचने तक के काम को बखूबी संभालता था। 1980 में पाब्लो एस्कोबार के गैंग कार्टेल ने कोकीन के कारोबार पर अपना पूरा दबदबा बना लिया। इस काले धंधे से अब उसके पास बेशुमार दौलत और बेहिसाब ताकत आ चुकी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, उसकी संपत्ति 30 बिलियन डॉलर यानी करीब 25 खरब रुपए तक पहुंच गई थी।
Pablo Escobar Property: पाब्लो एस्कोबार का आलीशान फॉर्म हाउस

ड्रग्स के धंधे से पाब्लो हर हफ्ते 420 मिलियन डॉलर यानी 3500 करोड़ रुपए की कमाई करता था। वह अपनी एक लग्जरी लाइफ जीता था उसके पास महंगी गाड़ियां और शान-ओ-शौकत थी। पाब्लो ने अपने गरीबी से भरे अतीत को पूरी तरह बदल दिया था। कोलंबिया के हैसिंडा नेपोल्स में उसने 7000 एकड़ में लगभग 63 मिलियन डॉलर की लागत से एक शानदर फार्म हाउस बनाया। इस फार्म हाउस में फुटबॉल का मैदान, डायनासोर की मूर्तियां, आर्टिफिशियल झीलें, बुलफाइटिंग अखाड़ा, हवाई पट्टी और एक टेनिस कोर्ट बना हुआ था। यही नहीं, यहां उसने विदेशी जानवरों वाला एक चिड़ियाघर भी बनाया, जिसमें जिराफ, दरियाई घोड़े जैसे जानवर रखे गए।
1990 में पाब्लो के अलावा कुछ और ड्रग्स माफिया भी खड़े हो गए। अब सरकार के साथ-साथ उसकी लड़ाई इन दूसरे गैंग्स के साथ होने लगी थी। उसका नाम बम धमाकों से लेकर आतंकवादी घटनाओं में भी शामिल हो गया। 2 दिसंबर 1993 को एक ऑपरेशन के तहत, मेडेलिन की एक छत पर कोलंबिया की पुलिस ने पाब्लो को गोली मारकर ढेर कर दिया। पाब्लो की मौत के साथ ही धीरे-धीरे उसका कार्टल भी खत्म हो गया। हालांकि, मौत के करीब 30 साल बाद पाब्लो एस्कोबार का नाम आज भी जिंदा है और उसके ऊपर कई किताबें, फिल्में और वेब सीरीज बन चुकी हैं।

 Join Channel