टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

प्रहलाद गढ़ का छोरा बना आईएएस, गांव में जश्न का माहौल

NULL

12:12 PM Apr 29, 2018 IST | Desk Team

NULL

भिवानी : भिवानी जिले के गांव प्रहलादगढ़ निवासी मनीष कुमार ने अपनी मेहनत के दम पर ना केवल गांव का बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया हेै। कल आए यूपीएससी के रिजल्ट में प्रहलादगढ़ के मनीष कुमार ने 231वां रैंक प्राप्त किया है। मनीष कुमार आज अपने गेांव मे पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया। मनीष कुमार ने अपनी प्रारभिक शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल से प्राप्त की हेै। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता पिता व गुरुजनो को दिया है। यूपीएससी के नतीेजे कल शाम घोषित हुए। कल से ही गांव प्रहलादगढ़ में लोग खुशियां मनाने लग गए ओर मनाए भी क्यों ना गांव के लाल ने यूपीएससी की परीक्षा पास जो कर ली। मनीष कुमार ने 231वां रैंक प्राप्त किया। मनीष के इस कारनामे की खबर पूरे जिले में फेैल गई।

Advertisement

ग्रामीणों ने मनीष के स्वागत के लिए अपनी सराखें बिछानी शुरु कर दी ओर गांव में पहुंचने पर ढोल नगाड़ो के साथ उसका जोरदार स्वागत किया। मनीष ने भी ग्रामीणों का तहदिल से धन्यवाद किया ओर कहा कि उनके आशीर्वाद से ही वह यहां तक पहुंच पाया है। गांव प्रहलादगढ में एक सामान्य से परिवार में जन्में मनीष कुमार बचपन से ही होनहार छात्र थे। उन्होंने आठवीं तक की शिक्षा गांव के राजकीय स्कूल से प्राप्त की तथा बाद में पड़ोस के गांव में पढ़ाई करके एफसीआई विभाग में कार्यरत हुए। उसके बाद वे एसएससी की परीक्षा को पास करके एक्साईज विभाग में कार्यरत हुए। लेकिन उनके मन में तो जैसे आईएएस बनने की ललक थी। उन्होंने बताया कि एक दिन उनके विभाग मे एमएस अहलावत की विजीट हुई।

विजीट के बाद उनके मन में आईएएस बनने की लालसा ओर अधिक बढ़ गई ओर उन्होंने दृढ निश्चय किया कि वह आईएएस करके रहेंगे। उन्होंने बताया कि मेहनत कभी भी बेकार नही जाती तथा उन्होंने मेहनत की तो आज ये मुकाम हालिस किया है। उन्होंने ओर भी युवाओं को संदेश दिया है कि मेहनत करे तो आप भी वह मुकाम हासिल कर सकते है। मनीष के पिता सुरेश कुमार का कहना है कि उनके बेटे की मेहनत आज रंग लाई है। उन्होंने बताया कि मनीष बचपन से ही होनहार लडक़ा है तथा आज उनका सीना गर्व से फूला नही समां रहा है। उन्हेांने कहा कि परिवार का साथ भी बच्चे के लिए जरुरी है अगर ऐसा होता है तो मंजिल दूर नही होती।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

(कृष्णसिंह)

Advertisement
Next Article