पाक ने न्यूजीलैंड का किया सफाया
बाबर आजम की रिकार्ड भरी पारी की मदद से पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को तीसरे और अंतिम ट्वेंटी20 क्रिकेट मैच में 47 रन से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।
दुबई : बाबर आजम की 79 रन की रिकार्ड भरी पारी की मदद से पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को तीसरे और अंतिम ट्वेंटी20 क्रिकेट मैच में 47 रन से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। टी20 में विश्व के नंबर एक बल्लेबाज 24 वर्षीय बाबर ने अपनी 58 गेंद की पारी में सात चौके और दो छक्के लगाये जबकि मोहम्मद हफीज ने 34 गेंदों पर नाबाद 53 रन की पारी खेली जिससे पाकिस्तान ने तीन विकेट पर 166 रन बनाये। बाबर इस बीच टी20 में सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने।
पाकिस्तान के स्पिनरों शादाब खान (30 रन देकर तीन विकेट) और इमाद वसीम (28 रन देकर दो विकेट) ने इसके बाद न्यूजीलैंड को 16.5 ओवर में 119 रन पर आउट करने में अहम भूमिका निभायी। कीवी टीम ने अपने आखिरी आठ विकेट केवल 23 रन के अंदर गंवाये। पाकिस्तान ने लगातार दूसरी सीरीज में क्लीन स्वीप किया। इससे पहले उसने आस्ट्रेलिया को भी 3-0 से हराया था। न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान केन विलियमसन ने 38 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल हैं।