भारत से एक दिन पहले स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाता है पाकिस्तान, जानें कैसे मिली पड़ोसी मुल्क को आजादी
Pakistan Independence Day: आज 14, अगस्त को भारत का पड़ोसी मुल्क अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। कल यानी एक दिन बाद 15, अगस्त को भारत भी अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। 15 अगस्त 1947 की आधी रात को भारत ने ब्रिटिश शासन से आज़ादी पाई और एक नया युग शुरू हुआ। लेकिन मज़ेदार बात ये है कि भारत और पाकिस्तान दोनों एक ही समय पर आज़ाद हुए, फिर भी भारत 15 अगस्त को और पाकिस्तान 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं। आखिर क्यों पाकिस्तान हमसे पहले आजादी का जश्न मनाता है, चलिए जानते हैं आगे।
Pakistan Independence Day: राजनीतिक महत्व
इसकी शुरुआत होती है भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 से, जिसे ब्रिटिश संसद में 4 जुलाई को पेश किया गया और 18 जुलाई को पारित कर दिया गया। इसमें तय किया गया कि 15 अगस्त 1947 से भारत और पाकिस्तान दो स्वतंत्र देश बन जाएंगे। भारत के आख़िरी ब्रिटिश वायसरॉय लॉर्ड माउंटबेटन ने पाकिस्तान को 14 अगस्त को आज़ादी की सत्ता सौंप दी और शाम को दिल्ली पहुंचे। गौर करने वाली बात यह भी है कि माउंटबेटन ने 15 अगस्त को ही द्वितीय विश्व युद्ध के जापानी आत्मसमर्पण की तारीख के तौर पर चुना था, इसलिए यह तारीख उनके लिए खास थी।

Pakistan Independence Day: कैसे बदलीं तारिखें
कानूनी रूप से भारत और पाकिस्तान दोनों को आज़ादी 15 अगस्त 1947 को ही मिली थी। स्वतंत्रता अधिनियम में दो तारीखों का कोई प्रावधान नहीं था। पाकिस्तान के पहले डाक टिकट और मोहम्मद अली जिन्ना के प्रारंभिक भाषण में भी यही तारीख दर्ज थी। जिन्ना ने इसे “पाकिस्तान का जन्मदिन” बताया था।
1948 में प्रधानमंत्री लियाकत अली खान की अध्यक्षता में पाकिस्तानी कैबिनेट की बैठक में स्वतंत्रता दिवस की तारीख बदलने का प्रस्ताव आया। इसके पीछे दो मुख्य कारण थे। पहला ये कि पाकिस्तान के नेताओं को भारत के साथ एक ही दिन स्वतंत्रता दिवस मनाना स्वीकार नहीं था। वहीं दूसरा थास कि, 14 अगस्त 1947 को रमज़ान की 27वीं रात थी, जो इस्लाम में बेहद पवित्र मानी जाती है। मोहम्मद अली जिन्ना ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी और 1948 से पाकिस्तान आधिकारिक रूप से 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाने लगा।

Pakistan Independence Day: दस्तावेजों की तारीख
भारत अब भी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाता है, जो 1930 के 'पूर्ण स्वराज' दिवस की परंपरा से भी जुड़ा है। वहीं पाकिस्तान 14 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है, हालांकि उसके कानूनी दस्तावेजों में आज़ादी की तारीख आज भी 15 अगस्त 1947 ही है।
ये भी पढ़ें- Pakistan Independence Day: आजादी के जश्न में चली ताबड़तोड़ गोली, 3 की मौत, 64 घायल