'पाकिस्तान पेट से है जल्द ही...', Pahalgam attack पर दिव्यकीर्ति सर का Video Viral
पाहलगाम हमले पर दिव्यकीर्ति सर का वीडियो वायरल
जम्मू कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर दिव्यकीर्ति सर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे पाकिस्तान को प्रेग्नेंट बना रहे हैं। इस वीडियो ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाओं को और बढ़ा दिया है। वायरल हो रही वीडियो में दिव्यकीर्ति सर कह रहे हैं कि इस तरह के हालात में धैर्य बहुत जरुरी है।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद से ही लोग सोशल मीडिया पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस बीच Drishti IAS कोचिंग के संस्थापक दिव्यकीर्ति सर का एक वीडियो सामने आया है। हालांकि दिव्यकीर्ति सर से पहले भी कई लोग भारत और पाकिस्तान पर फिर से स्ट्राइक की मांग को लेकर लगातर सोशल मीडिया पर एक्टिव है। इसी बीच दिव्यकीर्ति सर का वीडियो सामने आया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे पाकिस्तान को प्रेग्नेंट बना रहे हैं।
छात्रों के लिए शेयर किया लेक्चर
बता दें कि वायरल वीडियो में दिव्यकीर्ति सर पाकिस्तान को पेट से बता रहे हैं। हालांकि दिव्यकीर्ति सर ने UPSC के छात्रों के लिए एक लेक्चर शेयर किया है, जिसमें वे मौजूदा कश्मीर की स्थिति और पाकिस्तान पर बात कर रहे हैं। वीडियो में दिव्यकीर्ति सर बता रहे हैं कि पाकिस्तान को लेकर कई लोगों के अंदर नाराजगी हैं और लोगों के अंदर पाकिस्तान के खिलाफ खून खौल रहा हैं, इसलिए उन्होंने यह लेक्चर बनाया है। इस वीडियो को एक्स पर KashmirFact अकाउंट से शेयर किया गया है।
पाकिस्तान पेट से है ,और कभी भी बलूचिस्तान पैदा हो सकता है ~ विकास दिव्यकीर्ति
Sirf #Balochistan hi nahi #Sindhudesh aur #Pashtunistan ko bhi janm dene ja raha hai, Bahot jald#BadhaiHoPakistan #IndiaPakistan #IndoPakBorder #IndianArmedForces #Pakistan #PakistanArmy… pic.twitter.com/NQqkzciGSM
— KashmirFact (@Kashmir_Fact) April 28, 2025
पहलगाम हमले पर क्या कहा?
वायरल हो रही वीडियो में दिव्यकीर्ति सर कह रहे हैं कि इस तरह के हालात में धैर्य बहुत जरुरी है। उन्होंने बताया कि सभी चीजों को मिलाकर एक नहीं करना चाहिए। हर चीज को अलग-अलग तरह से देखना चाहिए। इस मामले में कई तरह की बातें निकल कर आ रही है। कुछ लोगों का कहना है कि यह पाकिस्तान ने किया है, कुछ का कहना है कि ये मुसलमानों ने किया हैं। ऐसे में सबसे आसान उन लोगों को भड़काना होता है जो काफी इमोशनल होते हैं।” वीडियो के बीच में दिव्यकीर्ति सर कह रहे हैं कि पाकिस्तान पेट से है, उससे बलूचिस्तान कभी भी हो सकता है, बधाई हो बलूचिस्तान हुआ है…इस पर सभी बच्चे जोड़ जोड़ से ताली बजाने लगते हैं.
एक नहीं दो-तीन बच्चे
दिव्यकीर्ति सर आगे कहते हैं कि पाकिस्तान के एक नहीं बल्कि दो तीन बच्चे होने वाले हैं। इधर सिंध ओवरड्यू है, कभी भी खबर आ सकती है, लेकिन बलूचिस्तान प्रीमेच्योर बेबी है और वो कभी भी हो सकता है. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो का यह क्लिप काफी तेजी से वायरल हो रही है. वायरल वीडियो पर लोग खूब मजे भी ले रहे हैं। खूब लाइक और कमेंट कर रहे हैं।
Viral Video: लो जी, सब्जी काटने की निंजा टेक्निक! मिनटों में काट दी ढेर सारी भिंडी, देखें वीडियो