Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

एशिया कप से भारत के हटने की अफवाह से पाकिस्तान को डर, करोड़ों का नुकसान टल गया

एशिया कप में भारत की भागीदारी से PCB को करोड़ों का फायदा

04:41 AM May 20, 2025 IST | Nishant Poonia

एशिया कप में भारत की भागीदारी से PCB को करोड़ों का फायदा

भारत के एशिया कप से बाहर होने की अफवाहों ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी थी, लेकिन बीसीसीआई ने इसे निराधार बताया। अगर भारत टूर्नामेंट से हटता, तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भारी आर्थिक नुकसान होता। भारत-पाक मैचों से PCB को करोड़ों की आमदनी होती है, जिससे ब्रॉडकास्टिंग और स्पॉन्सरशिप में बड़ा फायदा होता है।

हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि भारत एशिया कप और महिला एमर्जिंग एशिया कप से बाहर हो सकता है। इस खबर ने क्रिकेट फैंस को चौंका दिया, लेकिन जल्द ही बीसीसीआई (BCCI) ने सामने आकर साफ कर दिया कि ऐसी सभी बातें सिर्फ अफवाह हैं। बीसीसीआई ने कहा कि भारत एशिया कप से हटने वाला नहीं है और ऐसी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।

अगर भारत वाकई टूर्नामेंट से बाहर होता, तो इसका सबसे बड़ा झटका पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को लगता। भारत और पाकिस्तान के मैच दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखे जाते हैं, जिससे ब्रॉडकास्टिंग और स्पॉन्सरशिप से मोटी कमाई होती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की मौजूदगी से PCB को हर टूर्नामेंट में ₹165 से ₹220 करोड़ तक की आमदनी होती है।

IPL 2025: T20 में नया कीर्तिमान बनाएंगे एम एस धोनी? फैंस को छक्के का इंतज़ार

Advertisement

ब्रॉडकास्टिंग राइट्स की बात करें तो, 2024 से 2032 तक के एशिया कप के प्रसारण अधिकार Sony Pictures Network ने करीब $170 मिलियन में खरीदे हैं। यह डील भी भारत के खेलने को ध्यान में रखकर ही की गई थी। अगर भारत बाहर होता, तो इसका असर पूरे रेवेन्यू मॉडल पर पड़ता और बाकी टीमों को भी नुकसान होता।

वहीं PCB पहले से ही आर्थिक दबाव में है। चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी में पाकिस्तान ने अपने स्टेडियम्स को अपग्रेड करने में करीब 14 अरब पाकिस्तानी रुपये खर्च किए थे। लेकिन भारत के पाकिस्तान में खेलने से इनकार और मैचों को दुबई शिफ्ट करने के कारण PCB को करीब ₹700 करोड़ का नुकसान हुआ।

भारत के हटने की अफवाहों के पीछे कुछ रिपोर्ट्स ने कहा कि पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी के ACC चेयरमैन बनने के बाद भारत थोड़ा असहज महसूस कर सकता है। साथ ही हाल ही में भारत-पाक के बीच बढ़ा तनाव भी इस चर्चा को हवा दे रहा था।

लेकिन अब यह साफ हो गया है कि भारत सितंबर में होने वाले एशिया कप 2025 की मेजबानी करेगा और महिला एमर्जिंग एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका करेगा। 2023 में भी भारत ने श्रीलंका में अपने मैच खेलकर टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था।

Advertisement
Next Article