For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दाने-दाने के लिए तड़प रहा पाकिस्तान, 1 करोड़ लोग भुखमरी से बेहाल, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

भुखमरी से जूझ रहा पाकिस्तान, 1 करोड़ लोगों की हालत गंभीर

08:45 AM Apr 25, 2025 IST | Shivangi Shandilya

भुखमरी से जूझ रहा पाकिस्तान, 1 करोड़ लोगों की हालत गंभीर

दाने दाने के लिए तड़प रहा पाकिस्तान  1 करोड़ लोग भुखमरी से बेहाल  रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

पाकिस्तान में भुखमरी का संकट गहराता जा रहा है, जहां एक करोड़ लोग भूख से बेहाल हैं। विश्व बैंक ने चेतावनी दी है कि चालू वित्त वर्ष में गरीबी का स्तर तेजी से बढ़ेगा। सख्त आर्थिक नीतियों के कारण पाकिस्तान की आर्थिक विकास दर 2.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है। विश्व बैंक ने पाकिस्तान के लिए एक और चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि चालू वित्त वर्ष में उसकी करीब दो प्रतिशत आबादी यानी 19 लाख लोग गरीबी रेखा से नीचे चले जाएंगे।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लिए बुरी खबर सामने आई है। एक तरफ जहां अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने पाकिस्तान के वृद्धि दर के कम रहने का अनुमान लगाया है। वहीं दूसरी तरफ वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान को बड़ी चेतावनी दी है। वोर्ल्ड बैंक ने चेतावनी देते हुए कहा कि चालू वित्त वर्ष में करीब एक करोड़ लोगों के सामने भुखमरी का खतरा मंडराएगा। इसके साथ ही गरीबी का स्तर भी तेजी से बढ़ेगा। पाकिस्तान में बढ़ती गरीबी के बारे में चेतावनी देने से पहले विश्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट में पाकिस्तान की आर्थिक विकास दर 2.7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था। विश्व बैंक ने इसके लिए पाकिस्तान में लागू की गई सख्त आर्थिक नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है।

ट्रिब्यून की रिपोर्ट से खुलासा

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, विश्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि शाहबाज शरीफ की सरकार अपने वार्षिक बजट घाटे के लक्ष्य को पूरा करने में भी विफल रही है और इससे जीडीपी की तुलना में पाकिस्तान पर कर्ज का बोझ बढ़ने की संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार, विश्व बैंक ने कहा कि मौसम की वजह से पाकिस्तान का पूरा कृषि उत्पादन प्रभावित होगा और चावल, बाजरा जैसी प्रमुख फसलें बुरी तरह प्रभावित होंगी। इसने आगे कहा कि पाकिस्तान में करीब 1 करोड़ लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे।

एक और चेतावनी जारी की

विश्व बैंक ने पाकिस्तान के लिए एक और चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि चालू वित्त वर्ष में उसकी करीब दो प्रतिशत आबादी यानी 19 लाख लोग गरीबी रेखा से नीचे चले जाएंगे। इसके अलावा, पाकिस्तान का रोजगार-जनसंख्या अनुपात 49.7% है, जो विशेष रूप से युवाओं और महिलाओं के बीच श्रम बाजार में कम भागीदारी दर को उजागर करता है।”

‘धर्म परिवर्तन करने वाले मुल्ले भी ज्ञान बांट रहे हैं’, Swara Bhaskar पर बरसे Nishikant Dubey

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×