'पाकिस्तान ने मुझे दूल्हा बना लिया', वक्फ पर बात करते-करते ये ओवैसी ने दिया चौंकाने वाला बयान
ओवैसी का पाकिस्तान पर तंज: ‘उन्होंने मुझे दूल्हा बना दिया’
ओवैसी ने पाकिस्तान और भाजपा के नेता विजय शाह पर तीखा हमला बोला। उन्होंने वक्फ कानून को मुसलमानों के खिलाफ बताते हुए इसे असंवैधानिक कहा। ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान में उनकी चर्चा हो रही है और उन्हें ‘दूल्हा’ बना दिया गया है। उन्होंने आरएसएस पर भी भारतीय संविधान के खिलाफ होने का आरोप लगाया।
पहलगाम हमले के बाद पूरे देश ने एक साथ मिलकर पाकिस्तान के आतंकवाद की आलोचना की है। विपक्ष की सभी पार्टियों ने मिलकर ऑपरेशन सिंदूर में सरकार का साथ दिया। AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला। इस कड़ी में ओवैसी ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। ओवैसी ने एक बार फिर पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पाकिस्तान ने मुझे दूल्हा बना लिया है। वहीं उन्होंने दूसरी ओर कर्नल सोफिया कुरैशी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले नेता विजय शाह और मध्य प्रेदश सरकार भी आोलचना की।
ओवैसी ने नए वक्फ कानून को असंवैधानिक बताया है और आरोप लगाया है कि इसका उद्देश्य वक्फ संपत्तियों को नष्ट करना है।
पाकिस्तान ने मुझे दूल्हा बना दिया- ओवैसी
AIMIM प्रमुख ने पाकिस्तान का मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा, “इन दिनों पाकिस्तान में भी हमारी चर्चा हो रही है। पाकिस्तान ने मुझे दूल्हा बना दिया है। हम पाकिस्तान के खिलाफ मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) और शाह (केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह) की वजह से नहीं, बल्कि भारत की वजह से खड़े हैं।”
विजय शाह की गिरफ्तारी की मांग
ओवैसी ने भाजपा नेता विजय शाह की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा, “मध्य प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने सेना के एक अधिकारी के खिलाफ बकवास की। उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उस मंत्री के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। आरएसएस भारत के संविधान के खिलाफ है और हमेशा भारत के संविधान के खिलाफ रहेगा।”
वक्फ कानून को बताया असंवैधानिक
ओवैसी ने कहा कि वक्फ कानून मुसलमानों के खिलाफ बनाया गया है। नए कानून से वक्फ बोर्ड को कोई फायदा नहीं है। ओवैसी ने सवाल किया, “मुझे बताइए कि यह प्रगतिशील कानून कैसे है? मुझे एक ऐसा प्रावधान बताइए जिससे वक्फ की संपत्ति बचेगी। मुझे एक ऐसा प्रावधान बताइए जिससे वक्फ की आय बढ़ेगी और एक ऐसा प्रावधान बताइए जिससे अतिक्रमणकारियों को हटाया जा सके।”
पाकिस्तान को बेनकाब करने विदेश जाएंगे थरूर, ओवैसी समेत कई सांसद