Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में पाकिस्तान की उपस्थिति असहनीय

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में पाकिस्तान के शामिल होने पर एनजीओ यूएन वॉच ने खुलेतोर पर विरोध प्रदर्शित किया।

01:24 PM Nov 09, 2020 IST | Desk Team

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में पाकिस्तान के शामिल होने पर एनजीओ यूएन वॉच ने खुलेतोर पर विरोध प्रदर्शित किया।

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में पाकिस्तान के शामिल होने पर एनजीओ यूएन वॉच ने खुलेतोर पर विरोध प्रदर्शित किया। एनजीओ ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में पाकिस्तान की उपस्थिति असहनीय है। संयुक्त राष्ट्र-मान्यता प्राप्त वॉचडॉग यूएन वॉच के मुताबिक, पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव, सांप्रदायिक हिंसा और जबरन धर्म परिवर्तन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। 
Advertisement
पाकिस्तान का रिकॉर्ड मानवाधिकार के मामले में दुनिया में सबसे खराब है। इसके अलावा एनजीओ ने फ्रांस के पेरिस में एक कार्टून को लेकर एक टीचर का सिर कलम करने की घटना पर प्रधानमंत्री इमरान खान की टिप्पणी की कड़ी आलोचना की। हालांकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने इस बयान का बचाव करते हुए कहा कि शिक्षक ने ईशनिंदा की थी। यूएन वॉच डॉग ने इमरान खान को फटकार लगाते हुए ट्विटर पर कहा कि यूएनएचआरसी में आपकी उपस्थिति असहनीय है। 
एनजीओ ने अपने ट्वीट में पाकिस्तान में धर्मांतरण, अल्पसंख्यकों पर हमलों, बाल श्रम समेत विभिन्न बिंदुओं को उल्लेखित कर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान के ऊपर लगातार मानवाधिकार उल्लंघन के गंभीर आरोप लगते रहे हैं। इसके बावजूद इस साल चीन और रूस के साथ पाकिस्तान को भी संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार संगठन का सदस्य बनाया गया है। उस समय भी यूएन वॉच ने एक बयान जारी कर पाकिस्तान के सदस्य बनने पर कड़ी आपत्ति जताई थी।
Advertisement
Next Article