पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह से कहा - ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का समय बढ़ा देना चाहिए
कोविड 19 महामारी के चलते क्रिकेट की सारी गतिविधियां ठप हो गई है। ऐसे में पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता और मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने आईसीसी को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के समय को बढ़ाने का सुझाव दिया है।
10:37 AM Apr 01, 2020 IST | Desk Team
दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के चलते खेल जगत की सारी गतिविधियां बंद हो गई है, देश समेत दुनिया के तमाम छोटे-बड़े टूर्नामेंट स्थगित हो गए है। इस महामारी के चलते क्रिकेट की सारी गतिविधियां ठप हो गई है। ऐसे में पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता और मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने आईसीसी को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के समय को बढ़ाने का सुझाव दिया है।
मिस्बाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से कहा कि मुझे लगता है कि सभी टीमों को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में बराबर का मौका देना चाहिए, फिर चाहे मैच का कार्यक्रम दौबारा ही क्यों न बनाना पड़े।
मिस्बाह ने आगे कहा कि जब भी क्रिकेट शुरू हो, सभी टीमों को ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने के लिए एक समान मौका मिलना चाहिए। चैंपियनशिप को 2021 के आगे तक बढ़ा देना चाहिए। आपको बता दें तय कार्यक्रम के मुताबिक शुरुआती विश्व चैंपियनशिप 2019 से 2021 तक चलेगी।
ज्ञात हो, दुनिया इस वक्त कोविड 19 महामारी से जूझ रही है, जिसके चलते तमाम खेल टूर्नामेंट स्थगित हो चुके हैं। महामारी के कारण टोक्यो ओलंपिक 2020 भी एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
बताते चले कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेश ने कोविड19 को 11 मार्च को वैश्विक महामारी घोषित किया था। दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 8 लाख के पार हो चुकी है और 40 हजार से ज्यादा लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो चुकी है। वहीं, भारत में इस वायरस से संक्रमित अबतक कुल 1238 लोग हो चुके हैं और कुल 35 लोगों की मौत हो चुकी है।
Advertisement
Advertisement