पाकिस्तान ने आतंकवाद को दिया समर्थन: रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का बयान वायरल
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का बयान: आतंकवाद को समर्थन दे रहा पाकिस्तान
नई दिल्ली, 25 अप्रैल: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से स्वीकार किया है कि पाकिस्तान ने तीन दशकों तक अमेरिका और पश्चिमी देशों के लिए आतंकवादी संगठनों को समर्थन, प्रशिक्षण और वित्तपोषण किया। यह बयान स्काई न्यूज की पत्रकार याल्दा हाकिम को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान आया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जब याल्दा हाकिम ने आसिफ से पूछा, “क्या आप मानते हैं कि पाकिस्तान का एक लंबा इतिहास रहा है इन आतंकवादी संगठनों को समर्थन देने और प्रशिक्षित करने का?” इस पर आसिफ ने कहा, “हमने यह गंदा काम अमेरिका और पश्चिमी देशों, जिसमें ब्रिटेन भी शामिल है, के लिए लगभग तीन दशक तक किया। यह हमारी गलती थी और हमने इसकी भारी कीमत चुकाई है।” उन्होंने यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान ने सोवियत संघ के खिलाफ युद्ध और बाद में 9/11 के बाद के युद्ध में भाग नहीं लिया होता, तो उसका रिकॉर्ड आज निष्कलंक होता।
Pakistan Defence Minister admits support for terror groups, says did this dirty work for US
Read @ANI Story l https://t.co/JiIMRj67at#PakistanDefenceMinister #TerroristAttack #PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/yv0NlciWfB
— ANI Digital (@ani_digital) April 25, 2025
भारत के साथ ‘पूर्ण युद्ध’ की दी चेतावनी
इसी इंटरव्यू में ख्वाजा आसिफ ने भारत के साथ संभावित “पूर्ण युद्ध” की भी चेतावनी दी। यह बयान ऐसे समय में आया है जब दोनों देशों के बीच तनाव अपने चरम पर है और हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है।
भारत ने लिए कड़े राजनयिक कदम
भारत सरकार ने पहलगाम हमले के बाद कड़े कदम उठाते हुए अटारी स्थित एकीकृत चेक पोस्ट को बंद कर दिया, पाकिस्तानियों के लिए सार्क वीज़ा छूट योजना को निलंबित कर दिया और पाकिस्तानी नागरिकों को 40 घंटे के भीतर देश छोड़ने का निर्देश दिया। इसके साथ ही, दोनों देशों के उच्चायोगों में अधिकारियों की संख्या में भी कटौती की गई। भारत ने 1960 में पाकिस्तान के साथ हुई इंदुस जल संधि को भी हमले के बाद रोक दिया है। यह एक ऐतिहासिक और साहसिक कदम माना जा रहा है, जो पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाने की दिशा में उठाया गया है।
पीएम मोदी का कड़ा संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस आतंकी हमले के दोषियों और इसके पीछे साजिश रचने वालों को ऐसी सज़ा दी जाएगी जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि आतंकवाद के बचे-खुचे ठिकानों को पूरी तरह खत्म कर दिया जाए।
Pahalgam Attack: 27 अप्रैल से पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा होंगे रद्द
पाकिस्तान की असलियत आई सामने
ख्वाजा आसिफ का बयान इस बात की पुष्टि करता है कि पाकिस्तान वर्षों से आतंकवादी संगठनों को शरण देता रहा है और इसका इस्तेमाल रणनीतिक लाभ के लिए करता रहा है। यह स्वीकृति अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान की छवि को और धूमिल कर सकती है।