टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

जिम्बाब्वे में फंसी पाकिस्तान टीम, जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड के पास नहीं है होटल के पैसे

NULL

09:53 PM Jul 11, 2018 IST | Desk Team

NULL

एक ओर जहां भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसे देशों के क्रिकेट बोर्डों का खजाना भरा हुआ है वहीं दूसरी ओर जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड की गरीबी का आलम ये है कि वो पाकिस्तानी टीम के लिए होटल तक बुक नहीं करा पा रही है।

Advertisement

खबर है कि जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) की आर्थिक तंगी के कारण पाकिस्तान टीम को हरारे से बुलवाये जाने में देरी हो रही है।  जिम्बॉब्वे में टी-20 त्रिकोणीय श्रंखला जीतने के बाद से पाक टीम हरारे में फंसी हुई है।

 उसे अब जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत शुक्रवार से हो रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में जीत हासिल करने के बाद जिम्बाब्वे को सोमवार शाम को बुलवायो के लिए रवाना होना था,

लेकिन उन्हें अपने कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा क्योंकि जिस होटल में उन्हें रुकना था उसने बुकिंग के समय पैसे की मांग की जो जेडसी पूरी नहीं कर पाई और इसी कारण बुकिंग रद्द करनी पड़ी।

जेडसी बीते कुछ दिनों से आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। इसी कारण उसने अपने घरेलू टूनार्मेंट स्थागित कर दिए हैं और साथ ही खिलाड़ियों तथा कर्मचारियों को पैसा नहीं दे पाया है।

अंतरार्ष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हालांकि उसे मदद देने का वादा किया है। आपको बता दें जिम्बाब्वे के क्रिकेटर्स को कई महीनों से सैलरी नहीं मिली है और वो लोकल बसों से सफर करने को मजबूर हैं।

Advertisement
Next Article