पाकिस्तानी पायलट का दावा- डोमेस्टिक फ्लाइट के दौरान आसमान में दिखा चमकीला UFO
पाकिस्तान के आसमान में डोमेस्टिक फ्लाइट के दौरान एक पायलट ने फ्लाइंग ऑब्जेक्ट या यूएफओ को उड़ते देखा है।
12:39 PM Jan 28, 2021 IST | Desk Team
पाकिस्तान के आसमान में डोमेस्टिक फ्लाइट के दौरान एक पायलट ने फ्लाइंग ऑब्जेक्ट या यूएफओ को उड़ते देखा है। पायलट ने बताया कि सूर्य की रोशनी की मौजदूगी के बावजूद यूएफओ बेहद चमकीला था। साथ ही यह भी कहा कि दिन में इतनी चमकीली चीज का आसमान में दिखना बेहद दुर्लभ है। इस चमकीली चीज को करीब 4 बजे रहीम यार खान के पास देखा गया है।
Advertisement
पाकिस्तानी के चैनल जियो न्यूज द्वारा बुधवार को पायलट के इस दावे को लेकर खबर दी। इसके बाद पाकिस्तान में अटकलें शुरू हो गई हैं कि असलियत में वह चमकीली चीज क्या थी? क्या वह स्पेस स्टेशन था या कोई उपग्रह?
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान इंटरनेशन एयरलाइंस के पायलट को रहीम यार खान के पास उस समय यूएफओ दिखाई दिया जब वह लाहौर से कराची के बीच अपनी रेग्युलेर फ्लाइ को उड़ा रहे थे। पायलट ने यूएफओ का एक वीडियो भी शूट किया है।
पायलट ने कहा है कि उन्होंने आसमान में जो देखा वह कोई ग्रह नहीं था, यह कोई स्पेस स्टेशन या पृथ्वी के नजदीक कृत्रिम ग्रह भी हो सकता है। पायलट के अलावा रहीम यार खान के कई निवासियों ने भी यूएफओ को देखा था। पाआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि 23 जनवरी को पायलट ने यूएफओ को देखने के बाद तुरंत इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दी थी।
उन्होंने कहा, यह कहना बेहद जल्दबाजी होगा कि यह क्या चीज थी। वास्तव में हम अभी नहीं बता सकते कि वह क्या था। हालांकि प्रॉटोकॉल के तहत इसकी जानकारी दी गई है। अब यूएफओ को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की बातें भी शुरू हो गई हैं।
Advertisement