Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला एजेंट दिल्ली से गिरफ्तार

पाकिस्तानी एजेंट के रूप में गिरफ्तार हुआ सीलमपुर निवासी

02:49 AM May 23, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

पाकिस्तानी एजेंट के रूप में गिरफ्तार हुआ सीलमपुर निवासी

उत्तर प्रदेश एटीएस ने दिल्ली के सीलमपुर निवासी मोहम्मद हारुन को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। हारुन पर आरोप है कि वह पाकिस्तान उच्चायोग के मुजम्मल हुसैन के साथ मिलकर महत्वपूर्ण सुरक्षा जानकारी साझा कर रहा था। इस मामले में एटीएस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

उत्तर प्रदेश एंटी टेररिज़्म स्क्वॉड (एटीएस) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान प्रायोजित राष्ट्रविरोधी संगठन से जुड़कर भारत के खिलाफ कार्य करने और पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक व्यक्ति मोहम्मद हारुन को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त मोहम्मद हारुन दिल्ली के सीलमपुर इलाके का निवासी है और स्क्रैप का काम करता है। आरोपी पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत मुजम्मल हुसैन के साथ मिलकर वीजा दिलवाने के नाम पर अवैध रूप से धन वसूल रहा था। एटीएस को मिली गुप्त जानकारी के अनुसार, हारुन और हुसैन ने पाकिस्तान के लिए महत्वपूर्ण सुरक्षा जानकारी साझा की और भारत की आंतरिक सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया।

हारुन ने मुजम्मल हुसैन के साथ मिलकर कई बैंक खातों के जरिए वीजा प्राप्त करने वाले लोगों से पैसे जमा करवाए और इस धन को देशविरोधी गतिविधियों में इस्तेमाल किया। पूछताछ में यह सामने आया कि हारुन की पाकिस्तान में रिश्तेदारी थी, जिसके चलते वह पाकिस्तान जाने के दौरान मुजम्मल हुसैन के संपर्क में आया। इसके बाद, हुसैन ने हारुन से कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की और उन्हें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के लिए उपयोग करने के लिए भेजा। पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत मुजम्मल हुसैन को भारत सरकार ने पर्सन नॉन ग्राटा घोषित कर दिया है और उसे देश छोड़ने का आदेश दिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद हारुन के पास से 2 मोबाइल फोन और 16,900 रुपए नकद बरामद हुए हैं। एटीएस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले यूपी एटीएस ने वाराणसी से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के नवापुरा स्थित हनुमान फाटक इलाके में की गई। गिरफ्तार युवक का नाम मोहम्मद तुफैल है, जो स्थानीय निवासी है। एटीएस की जांच में सामने आया है कि तुफैल पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के लिए काम करता था।

Advertisement
Advertisement
Next Article