भीख पर टिकी PAK की इकोनॉमी लेकिन आतंकियों से मोहब्बत बरकरार, Operation Sindoor पर बोली Swati Maliwal
पाक की आर्थिक स्थिति खराब, आतंकियों से संबंध नहीं टूटा
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी अर्थव्यवस्था उधारी और भीख पर निर्भर है, लेकिन आतंकियों के प्रति उनका प्यार बरकरार है। उन्होंने आतंकियों के जनाजे पर फूल भेजने और सेना के शामिल होने की बात कही।
भारत पाकिस्तान तनाव पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बर्बाद हो रखा है, पाकिस्तान की इकोनॉमी उधारी-भीख पर टिकी हुई है, लेकिन आतंकवादियों के लिए इनका प्यार अभी भी जारी है। आतंकियों के जनाजे पर इनकी तरफ से फूल भेजी जाती है। इनकी सेना जनाजे पर जाती है। पाकिस्तान पूरी दुनिया में आतंक फ़ैलाने वाले मास्टरमाइंड को पनाह देती है।
ऑपरेशन सिंदूर जारी के बीच राज्यसभा सांसद मालीवाल ने आगे कहा,” यह तो भारत का वार्म अप है, इनका हाल बिगाड़ दिया जाएगा। भारत का एक-एक नागरिक तन-मन-धन से तैयार है, आतंक का सफाया होगा।
Operation Sindoor: खुलेआम भीख मांगने लगा आतंकिस्तान, पाक सरकार ने लोन के लिए फैलाई झोली