For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Palak Tiwari Saree Looks: कॉलेज में है फेयरवेल पार्टी तो पलक तिवारी की तरह पहनें साड़ी

08:11 AM Mar 19, 2025 IST | Anjali Dahiya
palak tiwari saree looks  कॉलेज में है फेयरवेल पार्टी तो पलक तिवारी की तरह पहनें साड़ी

नेट की साड़ियां यंग गर्ल्स पर काफी अच्छी लगती हैं, पलक तिवारी के इस साड़ी लुक से आइडिया लें

पिस्ता कलर की सिल्वर वर्क नेट की साड़ी में पलक तिवारी गजब की खूबसूरत लग रही हैं, एक्ट्रेस से साड़ी डिजाइन के साथ ही कलर का भी आइडिया लें

ब्लैक कलर की सिल्वर एंब्रॉयडरी वाली साड़ी में पलक तिवारी स्टनिंग लग रही हैं, उन्होंने फ्री पल्ले में साड़ी के ग्रेसफुली कैरी किया है

लुक को ब्लश मेकअप और ईयररिंग के साथ मिनिमम रखा है, फेयरवेल के लिए एक्ट्रेस का ये लुक भी ट्राई किया जा सकता है

फेयरवेल पार्टी में दोस्तों के बीच रंग जमाना है तो पलक तिवारी के इस साड़ी लुक से आइडिया लें

ऑरेंज कलर की प्लेन सिल्क फैब्रिक की साड़ी में पलक गॉर्जियस लग रही हैं, एक्ट्रेस से ब्लाउज डिजाइन, साड़ी ड्रेपिंग और ज्वेलरी का आइडिया भी लिया जा सकता है

पलक तिवारी ने रेड कलर की साड़ी पहनी है, जिसमें गोल्डन ग्लिटर की शाइन है. साथ में उन्होंने कट स्लीव ब्लाउज पेयर किया है

सिंपल हेयर स्टाइल और मिनिमिल ज्वेलरी में पलक गॉर्जियस लग रही हैं, फेयरवेल के लिए इस तरह का साड़ी लुक भी क्रिएट किया जा सकता है

पलक तिवारी ने टिश्यू फैब्रिक की फ्लोरल प्रिंट साड़ी कैरी की है, जिसका बॉर्डर कर्व वाला है, एक्ट्रेस ने साथ में ग्रीन ब्लाउज पेयर कर कंट्रास्ट क्रिएट किया है

इस वक्त टिश्यू फैब्रिक की साड़ी से लेकर सूट और लहंगा तक ट्रेंड में है, ऐसे में आप भी अपने फेयरवेल पार्टी में टिश्यू फैब्रिक की साड़ी कैरी कर सकती हैं

Ankit Gupta Reaction: प्रियंका संग ब्रेकअप पर अंकित गुप्ता ने पहली बार किया रिएक्ट

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×