For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Palak Tiwari ने ऑटो की बैक सीट पर दिखाई दिलकश अदाएं, एक्ट्रेस को छोड़ इस शख्स पर अटकी सबकी नजर

भले ही पलक तिवारी अब तक किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई हैं लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है। पलक अपने स्टाइल को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं और अब एक बार फिर उन्होंने अपने स्टाइल का जादू चला दिया है।

02:07 PM Aug 24, 2022 IST | Desk Team

भले ही पलक तिवारी अब तक किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई हैं लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है। पलक अपने स्टाइल को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं और अब एक बार फिर उन्होंने अपने स्टाइल का जादू चला दिया है।

palak tiwari ने ऑटो की बैक सीट पर दिखाई दिलकश अदाएं  एक्ट्रेस को छोड़ इस शख्स पर अटकी सबकी नजर

बिजली गर्ल पलक
तिवारी आए दिन अपने ग्लैमरस लुक को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। टीवी की दुनिया
की मशहूर अदाकारा श्वेता तिवारी की बेटी पलक महज 21 साल की उम्र में काफी पॉपुलर
हो गई हैं। पलक सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव देखी जाती हैं और वह अपने लेटेस्ट
फोटो और वीडियो अपने चाहने वालों के साथ साझा करती रहती हैं।

पलक की हर पोस्ट पर
उनके फैंस दिल खोलकर प्यार लुटाते हैं। पलक का एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब देखी
जा रहा है जिसमें वह एक ओटो में दिखाई दे रही हैं। इस फोटो पर एक्ट्रेस से ज्यादा
लोगों का ध्यान किसी और ही बात पर अटक गया है जिसे लेकर लोग मजेदार कॉमेट्स कर रहे
हैं।

पलक तिवारी ने अपने
ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक ग्लैमरस फोटो शेयर की है, इस तस्वीर में पलक
ब्लैक शॉर्ट ड्रेस पहने ऑटो में लेटकर पोज देखी नजर आ रही हैं। हालांकि अपने इस नए
अवतार में एक्ट्रेस काफी बोल्ड लग रही हैं मगर उनके इस अंदाज से फैंस काफी हैरान
हो गए हैं क्योंकि इससे पहले पलक की ऐसी बेबाकी फैंस ने नहीं देखी है।

HOTNESS ALERT! Palak Tiwari Looks Like A BOMBSHELL While Posing In Auto  Rickshaw; Fan Says, 'Koi Fire Brigade Bulado'-See Photos

पलक की इस पोस्ट पर
लोग उनकी तारीफ के साथ-साथ ऑटो ड्राइवर को लेकर काफी मजेदार कॉमेंट कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि हम ऑटो ड्राइवर बनना चाहते
हैं तो कोई पलक के हॉट अंदाज पर कमेंट करते हुए लिख रहा है कि कोई फायर ब्रिगेड को
बुला लो प्लीज। तो वहीं एक ने लिखा, इब्राहिम डेड।

बता दें कि पलक तिवारी बॉलीवुड में एंट्री के लिए पूरी तरह तैयार हैं और इसके
लिए वो कमर कस चुकी हैं। यही वजह है कि उन्होंने टीवी पर भी काम नहीं किया।
हालांकि उन्हें ज्यादा पहचान म्यूजिक वीडियो बिजली से मिली जिसे हार्डी संधू ने
गाया था। गाने में एक्ट्रेस के डांस की खूब तारीफ हुई थी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×