W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Palwal: महापंचायत में हिंदुओं ने किया बृजमंडल यात्रा फिर निकालने का ऐलान

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद रविवार को पलवल के पोंडरी गांव में सर्वजातीय हिंदू समाज की महापंचायत का आयोजन किया गया।बता दें इसमें अधूरी बृजमंडल यात्रा 28 अगस्त को दोबारा निकालने का ऐलान किया गया। यह यात्रा 31 जुलाई को सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद बाधित हो गई थी।

11:14 AM Aug 14, 2023 IST | Desk Team

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद रविवार को पलवल के पोंडरी गांव में सर्वजातीय हिंदू समाज की महापंचायत का आयोजन किया गया।बता दें इसमें अधूरी बृजमंडल यात्रा 28 अगस्त को दोबारा निकालने का ऐलान किया गया। यह यात्रा 31 जुलाई को सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद बाधित हो गई थी।

palwal  महापंचायत में हिंदुओं ने किया बृजमंडल यात्रा फिर निकालने का ऐलान
Advertisement
हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद रविवार को पलवल के पोंडरी गांव में सर्वजातीय हिंदू समाज की महापंचायत का आयोजन किया गया।बता दें इसमें अधूरी बृजमंडल यात्रा 28 अगस्त को दोबारा निकालने का ऐलान किया गया। यह यात्रा 31 जुलाई को सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद बाधित हो गई थी।
Advertisement
आपको बता दें महापंचायत में हिंसा की जांच एनआईए से कराने, मृतकों के परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने समेत 15 मांगें सरकार के सामने रखी गईं। महापंचायत में पलवल, नूंह, गुरुग्राम, फरीदाबाद के अलावा यूपी और राजस्थान से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत नहीं थी, जिसकी वजह से छह लोगों की मौत हो गई।
नूंह हिंसा में किसी निर्दोषों को न फंसाया जाए
बता दें महापंचायत में पहुंचे सोहना-तावडू के विधायक संजय सिंह ने बृजमंडल यात्रा पूरी कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि वह खुद कांग्रेस विधायक मामन खान के गांव जाएंगे। संजय सिंह ने कहा कि सरकार पीड़ितों के साथ है।महापंचायत में शामिल लोगों ने एक स्वर में मांग रखी कि आत्मरक्षा के लिए नूंह, पलवल और आसपास के इलाकों में हिंदुओं को हथियारों के लाइसेंस दिए जाएं। नूंह में सुरक्षा बल की एक बटालियन की तैनाती हो। नूंह जिले का खत्म करके उसके तीनों इलाकों को आसपास के जिलों में जोड़ दिया जाए। मेवात समेत देशभर में गोहत्या बंद हो। नूंह हिंसा में किसी निर्दोषों को न फंसाया जाए।
Advertisement
मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर लगी रोक 
दरअसल, नूंह जिले में 14 और 15 अगस्त को स्थानीय प्रशासन ने कर्फ्यू में ढील दी है। हरियाणा सरकार की ओर से रविवार को जारी एक आदेश के अनुसार, दोनों दिन सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक कर्फ्यू में छूट रहेगी। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर लगी रोक भी सोमवार से हट सकती है।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×