पंचायत आम चुनाव 2020 : अलवर के बानसूर एवं नीमराना में 83% वोटिंग
राजस्थान में पंचायत आम चुनाव 2020 के तहत आज अलवर जिले की बानसूर और नीमराना पंचायत समिति क्षेत्रों में सरपंच व पंच सदस्य पदों के लिए 83़ 12 प्रतिशत मतदान हुआ।
09:31 PM Mar 15, 2020 IST | Shera Rajput
राजस्थान में पंचायत आम चुनाव 2020 के तहत आज अलवर जिले की बानसूर और नीमराना पंचायत समिति क्षेत्रों में सरपंच व पंच सदस्य पदों के लिए 83़ 12 प्रतिशत मतदान हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि बानसूर पंचायत समिति के 74 हजार 728 मतदाताओं में से 61 हजार 492 मतदाताओं ने एवं नीमराना पंचायत समिति के 54 हजार 363 कुल मतदाताओं में से 45 हजार 803 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
उन्होंने बताया कि बानसूर पंचायत समिति क्षेत्र में 82.29 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि नीमराना पंचायत समिति में 84.25 प्रतिशत मतदान हुआ। दोनों पंचायत समितियों में कुल मतदान 83.12 प्रतिशत रहा। मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।
Advertisement
Advertisement