Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बम की झूठी धमकी के कारण गोंडा स्टेशन पर बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में मची अफरा-तफरी

दरभंगा से दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में बम की धमकी मिलने के बाद गोंडा स्टेशन पर मच गयी अफरा तफरी।

06:20 AM Nov 02, 2024 IST | Aastha Paswan

दरभंगा से दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में बम की धमकी मिलने के बाद गोंडा स्टेशन पर मच गयी अफरा तफरी।

किस ट्रेन में मिली बम की धमकी ?

गोंडा रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दरभंगा से दिल्ली जा रही 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में बम की धमकी की सूचना मिली। ट्रेन को गोंडा स्टेशन पर रोका गया, जहां अलर्ट के बाद सभी कोच, इंजन और गार्ड के डिब्बे की गहन जांच की गई।

गोंडा में इंस्पेक्टर नरेंद्र पाल सिंह इस मामले में क्या कहा ?

गोंडा में इंस्पेक्टर नरेंद्र पाल सिंह ने कहा, “राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी), रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और स्थानीय पुलिस ने रेलवे अधिकारियों और मजिस्ट्रेट के साथ मिलकर गहन जांच की। डॉग स्क्वायड टीम ने स्टेशन के हर कोने की तलाशी ली और हर चीज की जांच की गई। हालांकि, बम की धमकी झूठी निकली, लेकिन ट्रेन को करीब दो घंटे तक रोकना पड़ा, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई।”

Advertisement

देशभर में आ रही ऐसी खबरें

बम की धमकी की यह खबर ऐसे समय में आई है, जब देश भर के हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर इसी तरह की अफवाहें फैल रही हैं। अचानक आई इस अफवाह के कारण गोंडा रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ समय के लिए यह सुरक्षित क्षेत्र बन गया। व्यापक तलाशी के बाद जब कोई खतरा नहीं दिखा तो अधिकारियों ने राहत की सांस ली और दो घंटे बाद ट्रेन को रवाना होने दिया।

Advertisement
Next Article