टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

भारत ए के लिए खेलेंगे ऋषभ पंत

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड लायन्स के खिलाफ 23 जनवरी से शुरू हो रहे पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के अंतिम दो मैचों में खेलेंगे।

12:48 PM Jan 20, 2019 IST | Desk Team

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड लायन्स के खिलाफ 23 जनवरी से शुरू हो रहे पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के अंतिम दो मैचों में खेलेंगे।

नई दिल्ली : विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड लायन्स के खिलाफ 23 जनवरी से शुरू हो रहे पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के अंतिम दो मैचों में खेलेंगे। सीरीज के शुरूआती तीन मैचों में भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभालेंगे जबकि अंतिम दो मैचों में महाराष्ट्र के बल्लेबाज अंकित बावने कप्तानी की भूमिका निभाएंगे।

Advertisement

बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने इंग्लैंड लायन्स के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए शनिवार को टीम की घोषणा की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले पंत को दौरे पर तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए नहीं चुना गया था लेकिन वह विश्व कप टीम में जगह बनाने के दावेदार है। पंत 29 और 31 जनवरी को खेले जाने वाले चौथे और पांचवें मैच में टीम का हिस्सा होंगे।

इसके बाद वह छह फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे। सीरीज के शुरूआती तीन मैचों के रहाणे के नेतृत्व में चुनी गयी भारत ए टीम में हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर और शारदुल ठाकुर को भी जगह मिली है। पंत के अलावा कृणाल पंड्या को भी न्यूजीलैंड में होने वाली टी20 सीरीज से पहले अभ्यास का मौका मिलेगा। टीम का चयन घरेलू मैचों में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है जिसमें रणजी ट्राफी के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों टीमों के खिलाड़ियों को नहीं चुना गया है।

पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेली जाएगी। इसके बाद दो चार-दिवसीय मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी जो सात फरवरी से शुरू होगी।

टीम : पहले तीन एकदिवसीय के लिए भारत ए टीम : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, अंकित बावने, इशान किशन (विकेटकीपर), कृणाल पांड्या, अक्षर पटेल, मयंक मार्कंडेय, जयंत यादव, सिद्दार्थ कौल, शारदुल ठाकुर, दीपक चाहर, नवदीप सैनी।

चौथे और पांचवें एकदिवसीय के लिए भारत ए टीम : अंकित बावने (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, ऋतुराज गायकवाड़, रिकी भुई, सिद्धेश लाड, हिम्मत सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, राहुल चाहर, जयंत यादव, नवदीप सैनी, आवेश खान, दीपक चाहर शारदुल ठाकुर।

बोर्ड एकदश टीम (दो दिवसीय अभ्यास मैच के लिए): इशान किशन (कप्तान और विकेटकीपर), अक्षत रेड्डी, ध्रुव शोरे, रिकी भुई, सिद्धेश लाड, रिंकू सिंह, प्रियम गर्ग, सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, अनिकेत चौधरी, अंकित राजपूत, राजेश मोहंती।

Advertisement
Next Article