W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jhalak Dikhhla Jaa 10 ने दिखाया Paras Kalnavat को बाहर का रास्ता, आउट होते ही किया शॉकिंग खुलासा

‘झलक दिखला जा 10’ से अनुपमा फेम पारस कलनावत और अमृता खानविलकर का एविक्‍शन हो गया है। शो से बाहर आते ही पारस ने जहां एक ओर फैंस का शुक्रिया अदा किया है, वहीं साथ ही अपनी बीमारी को लेकर भी खुलासा किया है।

04:57 PM Nov 08, 2022 IST | Desk Team

‘झलक दिखला जा 10’ से अनुपमा फेम पारस कलनावत और अमृता खानविलकर का एविक्‍शन हो गया है। शो से बाहर आते ही पारस ने जहां एक ओर फैंस का शुक्रिया अदा किया है, वहीं साथ ही अपनी बीमारी को लेकर भी खुलासा किया है।

jhalak dikhhla jaa 10 ने दिखाया paras kalnavat को बाहर का रास्ता  आउट होते ही किया शॉकिंग खुलासा

अनुपमा फेम पारस
कलनावत कुछ वक्त से किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने हुए हैं। कभी अपनी एक्स
उर्फी जावेद संग पार्टी में डांस करने को लेकर खूब लाइमलाइट बटोर रहे हैं। वहीं अब
डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10‘ से पारस कलनावत का एविक्‍शन हो गया है। इस खबर से उनके फैंस
काफी उदास हो गए हैं।

झलक दिखला जा 10‘ के फिनाले के करीब पहुंचकर
सबसे कम वोट के कारण पारस कलनावत और उनकी जोड़ीदार अमृता खानविलकर शो से आउट हो गए हैं। वहीं पारस के शो से आउट होने की खबर सामने आने के बाद
उनके फैंस बहुत दुखी हो गए है। वही शो से बाहर होते ही पारस ने अपनी बीमारी को
लेकर पोस्ट शेयर किया है।

Jhalak Dikhhla Jaa 10's Amruta Khanvilkar: Madhuri Dixit as judge is most  attractive thing for me; EXCLUSIVE | PINKVILLA

दरअसल, पारस के लिए शो से
बाहर होना काफी दुखद है क्योंकि झलक दिखला जा का हिस्सा बनने के लिए पारस ने टीवी
की दुनिया का नंबर वन शो अनुपमा छोड़ा था जिसे लेकर काफी हंगामा भी हुआ था। पारस
कलनावत ने इंस्टाग्राम पर झलक दिखला जा के सेट से फोटो और वीडियो शेयर की है साथ
ही उन्होंने फैंस से मिल रहे प्यार को लेकर आभार जताया है, साथ ही एक्टर ने अपनी बीमारी का भी खुलासा किया है।

पारस ने अपनी पोस्ट को शेयर
करते हुए कैप्शन में लिखा, मेरे लिए यह एक जीत है! मैंने लाखों दिल जीते, आखिरकार मैं खुद को डांसर कह सकता हूं।
भारत के नंबर-1 रियलिटी शो का हिस्सा बनना अपने आप में बड़ी बात है। यह इस खूबसूरत
यात्रा का अंत है। मैं झलक दिखला जा सीजन 10 के जजों, कलाकारों और क्रू के साथ
अपनी खूबसूरत यादें और बॉन्ड को साथ ले जा रहा हूं।

वहीं अपनी बीमारी के बारे
में बताते हुए उन्होंने कहा, मुझे पता चला है कि मेरे दोनों घुटनों में स्पॉन्डिलाइटिस और मसल्स डियर है, लेकिन मैंने हार नहीं मानने
का फैसला किया। क्योंकि यह यात्रा मेरे स्वास्थ्य से ज्यादा महत्वपूर्ण थी। मैं
खुद को एक एक्‍टर कहलाने से पहले दिग्गजों और मशहूर हस्तियों के साथ कंटेस्टेंट
लॉबी में बैठकर खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहा था।

 

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×