पारस कलनावत को उनके ही दोस्त ने किया अनुपमा से रिप्लेस, सागर पारेख की एंट्री से कटा एक्टर का पत्ता
अनुपमा के छोटे बेटे का रोल प्ले करने वाले एक्टर पारस कलनावत को हटाए जाने के बाद से ही ये सवाल उठ रहे थे कि अब उनकी जगह किसे कास्ट किया जाएगा? इस सवाल का जवाब मिल चुका है। पारस कलनावत की जगह अब उनके ही एक रियल लाइफ फ्रेंड सागर पारेख लेंगे।
02:57 PM Aug 01, 2022 IST | Desk Team
TRP में बने रहने वाला शो अनुपमा इन दिनों विवादों की वजह से सुर्खियां बटोर रहा है। मेकर्स और शो के एक्टर पारस कलनावत के बीच चल रही बहस पर अब पूरी दुनिया की नज़रे टिकी हुई है। अचानक शो से पारस को निकालने की बात फैंस के लिए भी उतनी ही शॉकिंग थी जितनी पारस के लिए। बता दे, ये खबर बाहर आते ही वायरल हो गयी। जिसके बाद मेकर्स से लेकर एक्टर तक का बयान इस मुद्दे पर सामने आया है। दोनों ने एक- दूसरे पर इलज़ाम लगाए है।
Advertisement
दूसरी ओर अनुपमा के छोटे बेटे समर का रोल प्ले करने वाले एक्टर पारस कलनावत को हटाए जाने के बाद से ही ये सवाल उठ रहे थे कि अब उनकी जगह किसे कास्ट किया जाएगा? पारस ने लंबे वक्त तक अनुपमा के सबसे लाडले बेटे का रोल प्ले किया था, लेकिन फिर ‘झलक दिखला जा’ साइन करते ही उन्हें शो से हटा दिया गया। तो अब पारस की जगह कौन आएगा?
इस सवाल का जवाब मिल चुका है। पारस कलनावत की जगह अब उनके ही एक रियल लाइफ फ्रेंड सागर पारेख लेंगे। जी हां, समर का रोल अब सागर पारेख प्ले करेंगे। सागर पारेख ने बताया कि वह इस शो में पारस की जगह लेने को लेकर बहुत ज्यादा प्रेशर में हैं।
सागर पारेख ने कहा, ‘अनुपमा एक पॉपुलर शो है और समर का किरदार इम्पोर्टेन्ट है क्योंकि वह शो में अनुपमा का इकलौता जिम्मेदार बेटा है, जो अनुपमा के सपोर्ट सिस्टम के तौर पर काम करता है। मैं बहुत ज्यादा प्रेशर फील कर रहा हूं थोड़ा नर्वस भी हूं क्योंकि पारस जो कि रियल लाइफ में मेरा दोस्त है, उसने बहुत खूबसूरती से इस किरदार को प्ले किया है।’
सागर ने बताया कि पहले से चल रहे किसी भी शो में कदम रखना हमेशा एक टास्क होता है। साथ ही मैं पूरी टीम के लिए नया हूं। लेकिन मैं अपने को-स्टार्स के साथ मिलकर ये चुनौती स्वीकार करने के लिए तैयार हूं। सागर ने बताया कि उन्हें खुद कभी ये शो देखने का मौका नहीं मिला, लेकिन उनका परिवार ये शो देखता है। हालांकि उन्होंने खुद समर के किरदार को बहुत बारीकी से समझने की कोशिश की है।
Advertisement