KRK के निशाने पर आई परिणीति चोपड़ा की फिल्म, एक्ट्रेस के मेकअप से लेकर फिल्म के कलेक्शन तक पर कसा तंज
केआरके उर्फ कमाल राशिद खान एक ऐसे सेल्फ क्लेम फिल्म क्रिटिक है जो अक्सर बॉलीवुड फिल्मों का निगेटिव रिव्यू करने की वजह से लाइमलाइट में बने रहते है। उनके निशाने पर परिणीति चोपड़ा की हाल ही में रिलीज फिल्म’कोड:नेम तिरंगा’ आ गई है जिसका जमकर मजाक बनाया गय़ा है।
केआरके उर्फ कमाल
राशिद खान एक ऐसे सेल्फ क्लेम फिल्म क्रिटिक है जो अक्सर बॉलीवुड फिल्मों के साथ
साथ एक्टर्स और एक्ट्रेसस को खरी खोटी ही सुनाते रहते है। शायद ही उनके मुंह से
किसी फिल्म की तारीफ सुनी गई हो। केआरके अक्सर बॉलीवुड फिल्मों का निगेटिव रिव्यू करने की
वजह से लाइमलाइट में बने रहते है। हाल ही में केआरके ने ऋतिक रोशन की फिल्म ‘विक्रम वेधा‘ को लेकर की गई अपनी भविष्यवाणी को सच बताते हुए
उनकी अगली फिल्म की भी बुराई कर दी थी और अब उनके निशाने पर परिणीति चोपड़ा की हाल
ही में रिलीज फिल्म ‘कोड: नेम तिरंगा‘
आ गई
है।
केआरके अक्सर
अपने ट्वीट के जरिए बॉलीवुड फिल्मों की आलोचना करते थकते नहीं है। उनके ये ट्वीट
खुद उनके लिए भी काफी बार मुसीबत खड़ी कर चुके है। अपने कुछ पुराने ट्वीट की वजह
से केआरके को जेल तक की हवा खानी पड़ चुकी है, लेकिन जेल से रिहा होने
के बाद भी केआरके का ब़ॉलीवुड की फिल्मों की आलोचना करने का सिलसिला बरकरार है। केआरके
ने अपना लेटेस्ट ट्वीट परिणीति चोपड़ा की हाल ही में रिलीज फिल्म ‘कोड: नेम तिरंगा‘ को लेकर किया है।
केआरके ने ट्वीट
करते हुए लिखा, ‘एक्ट्रेस परिणीति
चोपड़ा की फिल्म ‘तिरंगा‘ ने पहले दिन 10 लाख रुपये कमाए हैं। इसका मतलब है कि फिल्म का लाइफटाइम
कलेक्शन 80 लाख रुपये होगा। इस
हिसाब से इसमें भूषण का हिस्सा 40 लाख रुपये होगा।
मतलब ये है कि भूषण इस फिल्म के जरिए सिर्फ परिणीति के मेकअप का खर्च निकाल पाएंगे। फिल्म
का बजट सिर्फ 25 करोड़ रुपये
हैं। शानदार।‘ केआरके का ये
ट्वीट काफी वायरल हो रहा है।
बता दें कि
परिणीति की फिल्म ‘कोड: नेम तिरंगा‘
14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म का ट्रेलर तो लोगों को काफी पसंद आया था,
लेकिन रिलीज होने के बाद अब फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स मिलता नहीं दिख रहा है। फिल्म
को तमाम क्रिटिक्स और दर्शकों ने निगेटिव रिव्यू ही दिए है, लेकिन हमेशा की तरह
केआरके का रिव्यू सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। अपने इस ट्वीट के जरिए केआरके ने फिल्म
में परिणीति के मेकअप से लेकर फिल्म के कलेक्शन तक का मजाक बना दिया है।
बता दें कि फिल्म
‘कोड: नेम तिरंगा‘ में परिणीति चोपड़ा के साथ साथ हार्डी संधू,
शरद केलकर, दिब्येंदु भट्टाचार्य, शिशिर वर्मा जैसे कई कलाकारों ने काम किया है। ये फिल्म ऋभु
दास गुप्ता के निर्देशन में बनी है। रिलीज के बाद से ही फिल्म को ज्य़ादातर निगेटिव
रिव्यू ही मिल रहे है, लेकिन केआरके के निशाने पर आने के बाद अब फिल्म का जमकर
मजाक बनाया जा रहा है और साथ ही इस ट्वीट के जरिए उन्होंने परिणीति चोपड़ा पर भी
अपना निशाना साधा है।