Pashmina Shawl Price: भारत में बनी पश्मीना शॉल दुनिया भर में है मशहूर, रेट सुनकर उड़ जाएंगे होश
Pashmina Shawl Price: भारत में बनी पश्मीना शॉल दुनियाभर में बहुत फेमस हैं…
भारत में बनी पश्मीना शॉल दुनियाभर में बहुत फेमस हैं, लेकिन इनकी कीमत बहुत ज्यादा होती है
कॉग्निटिव मार्केट रिसर्च के मुताबिक, 2023 में पश्मीना शॉल का ग्लोबल मार्केट साइज लगभग 1220 करोड़ रुपये का था
दुनिया की सबसे महंगी पश्मीना शॉल लाखों में बिकती है। इनकी कीमत क्वालिटी के आधार पर तय होती है
पश्मीना शॉल की क्वालिटी में बुनाई, कढ़ाई और डिजाइन को ध्यान में रखा जाता है
पश्मीना शॉल की शुरुआती कीमत 25000 रुपये होती है, लेकिन इन शॉल्स में आमतौर पर कोई डिजाइन या कढ़ाई नहीं होती
अगर पश्मीना शॉल में सोजनी या जामावर कढ़ाई हो, तो उसकी कीमत 1 लाख रुपये से अधिक हो जाती है
कानी वेरायटी के पश्मीना शॉल की कीमत 1.5 लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक हो सकती है, और कुछ शॉल्स इससे भी महंगी होती हैं
पश्मीना शॉल की कीमत इसलिए महंगी होती है क्योंकि इनकी बुनाई हल्की होती है और इस बुनाई में अधिक समय लगता है
इन शॉल्स की बुनाई की महीनियत और कारीगरी इसे अन्य शॉल्स से कहीं ज्यादा महंगी बनाती है