W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बैंकॉक फ्लाइट में यात्रियों की मस्ती, लैंडिंग से पहले ही गटक ली सारी शराब

थेपला और खमन के साथ फ्लाइट में खत्म कर दी सारी शराब

05:52 AM Dec 23, 2024 IST | Aastha Paswan

थेपला और खमन के साथ फ्लाइट में खत्म कर दी सारी शराब

बैंकॉक फ्लाइट में यात्रियों की मस्ती  लैंडिंग से पहले ही गटक ली सारी शराब
Advertisement

एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां सूरत के यात्रियों ने फ्लाइट में मौजूद स्टॉक की सारी शराब पी ली। जिसकी कीमत 1.8 लाख रुपये थी। बता दें यह फ्लाइट सूरत से बैंकॉक की ओर जा रही थी। यह फ्लाइट केवल 4 छंटे की थी। हैरानी वाली बात ये है कि इन चार घंटे की यात्रा में यात्री 15 लीटर शराब को गटक गए। यह खबर इस समय पूरे सोशल मीडिया पर छाई हुई है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

सारी शराब गटक गए यात्री

एयर इंडिया एक्सप्रेस की चेन्नई-सूरत-बैंकॉक उड़ान में पहले दिन लगभग सभी सीटें भरी हुई थीं। खास बात यह है कि सूरत से बैंकॉक जाने वाली उड़ान में पहले ही दिन यात्रियों ने शराब पीकर पहली उड़ान का उद्घाटन किया। चार घंटे की यात्रा में 15 लीटर शराब खत्म हो गई, जिसकी कीमत 1.8 लाख रुपये थी। बता दें कि शराब के साथ यात्री अपने साथ थेपला और खमन जैसे पारंपरिक गुजराती नाश्ते भी लाए थे, जिन्हें उन्होंने शराब के साथ हजम कर लिया।

थेपले के साथ पी गए 15 लीटर शराब

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शुक्रवार को गुजरात के सूरत से बैंकॉक के लिए अपनी पहली सीधी उड़ान शुरू की। यह फ्लाइट पूरी तरह भरी हुई थी और यात्रियों ने इसका खूब आनंद लिया। उन्होंने सूरत से बैंकॉक के बीच अपनी यात्रा के अनुभव को साझा किया, जो तेजी से वायरल हो गया। लोग हैरान थे और कई लोगों ने इसका खूब मजा लिया। रिपोर्टों के अनुसार, सूरत से बैठे यात्रियों ने 4 घंटे के अंदर 15 लीटर शराब पी ली।

सभी लोग हुए हैरान

गुजराती यात्रियों ने जो शराब सबसे ज्यादा पी, उनमें शिवास रीगल, बकार्डी और बीयर शामिल हैं, जिनकी कीमत 1.8 लाख रुपये है। खपत इतनी ज्यादा हुई कि फ्लाइट के चालक दल भी हैरान रह गए। स्टॉक की सारी शराब खत्म हो गई।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
Advertisement
×