Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

4 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में होगा 'निषाद आरक्षण महारैला' : सन ऑफ मल्‍लाह मुकेश सहनी

आरक्षण होने के आधारपर बिहार में भी निषादों को आरक्षण मिलना चाहिए। 2019 के चुनाव में बिहार के निषादोंकी शक्ति का एहसास करवाया जाएगा।

08:45 PM Nov 02, 2018 IST | Desk Team

आरक्षण होने के आधारपर बिहार में भी निषादों को आरक्षण मिलना चाहिए। 2019 के चुनाव में बिहार के निषादोंकी शक्ति का एहसास करवाया जाएगा।

पटना : निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ़ मल्लाह श्रीमुकेश सहनी ने कहा कि आगामी लोकसभा में चुनाव में जो निषादों को हक दिलायेगा, हमउसके साथ ही जायेंगे। हमारा किसी से बैर नहीं है, मगर निषाद समाज की उपेक्षा हमेंस्‍वीकार नहीं है। संख्‍याबल के आधार पर हमें सत्ता में भागीदारी चाहिए, इसलिए जोनिषाद समाज को चुनाव में उचित भागीदारी देगा, निषाद समाज उसके साथ खड़ा होगा। येबातें सहनी ने आज पटना के होटल पनाश में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान कही।

उन्‍होंने कहा किनिषाद समाज को एकजुट करने के लिए पिछले दिनों निषाद आरक्षण संवाद बस यात्रा बिहारके प्रत्येक जिलों निकाला गया, जिसे निषद समाज का अपार जनसमर्थन मिला है। संपूर्ण बिहार में निषाद आरक्षण संवाद बस यात्राने 10,500 किमी का सफ़र तय कर समाज के लोगों को एकजुट करने का काम किया।

इस दौरानहमने 58 दिनों तक बिहार के सभी 38 जिलों में समाज के बीच निषाद आरक्षण का आह्वानकिया. विभिन्न जिलों में 60 से ज्यादा विशाल जनसभाओं और 550 से ज्यादा नुक्कड़ सभा वयात्रा के दौरान पर रोड पर आयोजित 300 से ज्यादा सभाओं को संबोधित कर हमने 4 नंवबरको गाँधी मैदान, पटना में होने वाली निषाद आरक्षण महारैला केऐतिहासिक सफलता का बिगुल फूंका। श्री सहनी ने कहा कि4 नवंबर को हम गांधी मैदान में ‘निषाद आरक्षण महारैला’ के जरिये निषाद समाज काशक्ति प्रदर्शन कर सभी राजनीतिक दलों को बताने का काम करेंगे कि हमारे वोट के बिनाकोई भी नेता जीत नहीं सकता है।

इस महारैला में लाखों – लाख की संख्‍या में निषाद समाजके लोग शामिल होंगे। इस दौरान लाखों लोगों की उपस्थिति में पार्टी के नाम की घोषणाभी की जाएगी। बता दें कि इसी दिन मुकेशसहनी द्वारा वीआईपी पार्टी के फुल फॉर्म की घोषणा की जाएगी। भारत के राजनैतिक इतिहासमें पहली बार कई लाख समर्थकों की उपस्तिथि में पार्टी के नाम की घोषणा कर सन ऑफ़मल्लाह रिकॉर्ड कायम करेंगे।

संवाददाता सम्मलेनमें सन ऑफ़ मल्लाह ने पत्रकारों से एनडीए के साथ 1-2 सीट पर गठबंधन की ख़बरों कोखारिज करते हुए कहा कि वे एनडीए के साथ गठबंधन करने से पहले सैकड़ों बार सोचेंगे औरडबल इंजन की सरकार द्वारा आरक्षण सहित सारी मांगे पूरा होने की स्थिति में गठबंधन कियाजाएगा। उन्‍होंने साफ शब्‍दों में कहा कि जोनिषादों के हक़ की बात करेगा और जो हमारी मांगें सुनेगा, हम उसकी सुनेंगे और गठबंधनकरेंगे।

साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में निषादों का वोट बैंक 14% है। इसलिए दूसरीपार्टियों को गठबंधन के लिए हमारे पास आना पड़ेगा। हमारी मांगें पूरी नहीं होने परअगले लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के बैनर तले सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार उताराजाएगा। सन ऑफ़ मल्लाह ने जोरदेकर कहा कि 2015 के चुनाव में प्रधानमंत्री श्रीनरेन्द्र मोदी तथा बीजेपीअध्यक्ष अमित शाह द्वारा निषादों को आरक्षण देने का वादा किया गया था। मगरअब तक उनके द्वारा वादा पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि देश में एक संविधानहै तथा पश्चिम बंगाल तथा उड़ीसा जैसे राज्यों में निषादों को आरक्षण होने के आधारपर बिहार में भी निषादों को आरक्षण मिलना चाहिए। 2019 के चुनाव में बिहार के निषादोंकी शक्ति का एहसास करवाया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Next Article