W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Pawan Singh Vs Jyoti Singh: पवन सिंह पर भारी पड़ सकता है पत्नी से बैर, ज्योति सिंह को चुनावी मैदान में उतारेगी सपा! इस नेता ने दिया हिंट

03:22 PM Oct 07, 2025 IST | Khushi Srivastava
pawan singh vs jyoti singh  पवन सिंह पर भारी पड़ सकता है पत्नी से बैर  ज्योति सिंह को चुनावी मैदान में उतारेगी सपा  इस नेता ने दिया हिंट
Pawan Singh Vs Jyoti Singh
Advertisement

Pawan Singh Vs Jyoti Singh: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर इस वक्त सियासी गर्मागर्मी जारी है। मतदान की तारीख भी तय कर दी गई है। बिहार में विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को होगा, जबकि दुसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को तय किया गया है। चुनाव के परिणाम 14 नवंबर को घोषित होंगे। इसी बीच भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सपा नेता अवलेश सिंह ने दावा किया है कि अगर पवन सिंह अपनी पत्नी ज्योती सिंह को स्वीकार नहीं करते हैं तो वे महागठबंधन के लिए प्रचार करेंगी।

Bihar Elections: सामने आया सपा नेता का बड़ा बयान

सपा नेता ने आगे कहा कि पवन सिंह ने अपनी पत्नी ज्योती सिंह के साथ सही व्यवहार नहीं किया। पवन सिंह ने आरा में तलाक दाखिल किया लेकिन बाद में वे बैकफुट पर आए और ज्योति को स्वीकार किया। सपा नेता ने कहा कि पवन सिंह को मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखना होगा। उन्होंने कहा कि अगर पवन सिंह NDA का प्रचार करते हैं तो महागठबंधन उनकी पत्नी ज्योति सिंह को अपना स्टार प्रचारक बनाकर चुनावी रण में उतारेगा।

सपा नेता अवलेश सिंह के इस बयान के बाद से पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह सोशल मीडिया पर एक बार फिर से सुर्खियों में आगए हैं।

Pawan Singh Vs Jyoti Singh: क्या है पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच का विवाद?

Pawan Singh Vs Jyoti Singh
Pawan Singh Vs Jyoti Singh (Credit: Punjab Kesari)

दरअसल, पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच आपसी रंजिशों का असर अब उनके राजनीतिक सफर पर भी पड़ रहा है। ज्योति सिंह ने पति पवन सिंह पर सार्वजनिक मंच पर कई आरोप लगाएं हैं। उन्होंने कहा कि पवन सिंह ने उनके साथ न ही अच्छा व्यवहार नहीं किया और न ही उन्हें स्वीकार भी नहीं किया। हाल ही में ज्योति सिंह ने पवन सिंह के खिलाफ एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें ज्योति सिंह से बताया कि उन्होंने पवन सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की है।

Pawan Singh Controversy: पवन सिंह ने पत्नी के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999)

Pawan Singh Vs Jyoti Singh

पत्नी द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बीच पवन सिंह ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी। पवन सिंह ने अपने ऑफिशयल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा “मैं अपने जीवन में एक ही बात जानता हूं कि जनता मेरे लिए भगवान है। क्या मैं आप सब की जनभावना को ठेस पहुंचाऊंगा जिनके बदौलत मैं यहां तक पहुंचा। ज्योति सिंह जी 1. क्या यह सच नहीं है, की कल सुबह आप मेरे सोसाइटी में आई तो मैंने ससम्मान आपको अपने घर पे बुलाया और करीब 1:30 घंटे हमलोगों की वार्तालाप हुई। 2. आपके द्वारा बस एक ही रट की मुझे चुनाव लड़वाइये कैसे भी, जो की मेरे बस का नहीं 3. समाज में भ्रम फैलाया गया की मैंने पुलिस बुलाया, जबकि सच्चाई यह है कि पुलिस सुबह से वहां इसलिए मौजूद थी ताकि जो भी हो उनके उपस्थिति में हो, कहीं भी आपके साथ आए लोगों द्वारा या किसी और के द्वारा कोई अनहोनी ना हो।”

यह भी पढ़ें: बुर्के की आड़ में नहीं होगी फर्जी वोटिंग, EC ने निकाल लिया मुस्लिम महिलाओं की चेकिंग का तोड़

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
Advertisement
×