Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Pay As You Drive: अब कम पैसों में पाएं इंश्योरेंस पॉलिसी

कम चलने वाली गाड़ियों के लिए सस्ता इंश्योरेंस प्लान

05:48 AM Feb 08, 2025 IST | Prachi Kumawat

कम चलने वाली गाड़ियों के लिए सस्ता इंश्योरेंस प्लान

Pay as you Drive Insurance: कम रनिंग वाली गाड़ी के लोगों के लिए एक खुशखबरी है। अगर आप अभी तक कम रनिंग वाली गाड़ी का हर साल ज्यादा Car Insurance Premium भर रहे थे तो ये जानकरी ख़ास तौर पर आपके लिए है। इंश्योरेंस कंपनियां एक पॉलिसी Pay as you Drive Insurance नाम से बेचती हैं। कटारिया इंश्योरेंस के मोटर हेड संतोष सहानी से बातचीत के दौरान Pay as you Drive Insurance पॉलिसी ऑफर के बारे में जानकारी मिलती है। वो बताते हैं कि, “इंश्योरेंस कंपनियां ग्राहकों को 2500, 5000 और 7000 किलोमीटर ऑप्शन के साथ Pay as you Drive Insurance पॉलिसी ऑफर करती हैं।”

अगर आपकी गाड़ी की रनिंग 2500 किलोमीटर से कम है तो आप 2500 किलोमीटर वाले प्लान को खरीदकर पैसे बचा सकते हैं। इस पॉलिसी की सबसे अच्छी बात ये है कि आप अपनी जरूरत के हिसाब से इन पॉलिसी को खरीद सकते हैं। इस पालिसी के तहत कार की प्रीमियम को कार की रंनिंग के हिसाब से कम किया जा सकता है।

Advertisement

जानिए कौन सी कंपनी कर रही है ये पालिसी ऑफर

जानकारी के लिए आपको बता दें कि हर इंश्योरेंस कंपनी Pay as Drive Policy इंश्योरेंस ऑफर नहीं कर रही है। कुछ ही कंपनियों द्वारा ये पॉलिसी ऑफर की जा रही है। संतोष सहानी ने ये बताया है कि Reliance और ICICI जैसी कंपनियों के पास ऐसे प्लान्स हैं।

आइए जानते हैं इस पॉलिसी के फायदा और नुकसान

फायदे तो हम ऊपर दी हुई जानकारी में जान ही चुके हैं कि इस पॉलिसी के तहत प्रीमियम को कम किया जा सकता है। अब जानते हैं इस पॉलिसी के नुकसान। ये पॉलिसी सिर्फ 2500 किलोमीटर तक की रनिंग के लिए ही है। जैसे ही 2500 किलोमीटर पूरे होते हैं वैसे ही ये पॉलिसी एक्सपायर हो जाएगी। 2500 किलोमीटर पूरे होने पर आपको पॉलिसी रिन्यू करानी पड़ेगी और अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो 2500 किलोमीटर बाद अगर हादसे में कार डैमेज हुई तो क्लेम का पैसा नहीं मिलेगा

Advertisement
Next Article