रॉबर्ट वाड्रा के जिम ट्रेनर को PCR वैन ने मारी टक्कर
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा जिस जिम में वर्जिश करते हैं उसके फिटनेस ट्रेनर को शुक्रवार की शाम एक पीसीआर वैन ने टक्कर मार दी।
07:39 PM Feb 07, 2020 IST | Shera Rajput
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा जिस जिम में वर्जिश करते हैं उसके फिटनेस ट्रेनर को शुक्रवार की शाम एक पीसीआर वैन ने टक्कर मार दी।
Advertisement
सूत्रों ने बताया कि सड़क पर उल्टी दिशा से आ रही पीसीआर वैन ने वाड्रा के ट्रेनर विपुल बारिक को टक्कर मार दी। यह दुर्घटना लोदी रोड पर हुई।
बारिक अपनी स्कूटी से जा रहे थे तभी उन्हें अमन होटल के सामने पीसीआर वैन ने टक्कर मार दी। सूत्रों ने बताया कि हादसे से पहले वह वाड्रा के साथ होटल के जिम में थे।
हादसे के बाद वाड्रा ने बारिक को अस्पताल में भर्ती करवाया।
वाड्रा ने आईएएनएस को बताया, ‘वह पिछले करीब सात साल से जिम में वर्जिश करने में उनकी मदद कर रहे हैं।’
सूत्रों ने बताया कि वाड्रा ने पीसीआर चलाने वाले पुलिसकर्मी से कहा, ‘आपने उनको टक्कर मारी है इसलिए आपको उनको अस्पताल ले जाना चाहिए।’
Advertisement