For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा- प्रज्ञा ठाकुर की ‘चाकू’ वाली टिप्पणी पर आश्चर्य नहीं

महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा कि उन्हें भाजपा की सांसद प्रज्ञा ठाकुर के उस पर बयान पर कोई आश्चर्य नहीं हुआ, जिसमें उन्होंने कर्नाटक के हिंदुओं को किसी हमले का जवाब देने के लिए कम से कम सब्जी काटने वाले चाकू की ‘धार तेज’ रखने की सलाह दी थी।

05:06 PM Dec 27, 2022 IST | Desk Team

महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा कि उन्हें भाजपा की सांसद प्रज्ञा ठाकुर के उस पर बयान पर कोई आश्चर्य नहीं हुआ, जिसमें उन्होंने कर्नाटक के हिंदुओं को किसी हमले का जवाब देने के लिए कम से कम सब्जी काटने वाले चाकू की ‘धार तेज’ रखने की सलाह दी थी।

pdp चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा  प्रज्ञा ठाकुर की ‘चाकू’ वाली टिप्पणी पर आश्चर्य नहीं
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद प्रज्ञा ठाकुर के उस पर बयान पर कोई आश्चर्य नहीं हुआ, जिसमें उन्होंने कर्नाटक के हिंदुओं को किसी हमले का जवाब देने के लिए कम से कम सब्जी काटने वाले चाकू की ‘धार तेज’ रखने की सलाह दी थी।
Advertisement
कर्नाटक के शिवमोगा जिले में हिंदू जागरण वेदिके की दक्षिणी क्षेत्रीय इकाई के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए भोपाल से सांसद ठाकुर ने रविवार को कथित तौर पर कहा था कि ‘हमारे घरों में घुसपैठ’ करने वालों को माकूल जवाब दें।ठाकुर ने कहा था, ‘‘ अपने घरों में हथियार रखें, अगर कुछ नहीं मिलता तो कम से कम सब्जी काटने वाले चाकू की धार तेज रखें…किसी को पता नहीं है कि कैसी स्थिति आए… सभी को आत्मरक्षा का अधिकार है। अगर कोई हमारे घरों में घुसपैठ करता है और हमपर हमला करता है तो माकूल जवाब देना हमारा अधिकार है।’’
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वह भाजपा सांसद द्वारा मुस्लिमों के नरसंहार और अपने समर्थकों से चाकू रखने का आह्वान करने से स्तब्ध नहीं हैं। पीडीपी अध्यक्ष ने ट्वीट किया, ‘‘ कश्मीर में सच्चाई कहना भर यूएपीए (गैर कानूनी गतिविधि निवारण अधिनियम) को आमंत्रित करता है, जबकि भारत सरकार उनके बयान को नजरअंदाज कर देगी, क्योंकि वह उसके जनाधार के अनुकूल है।’’
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×