W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

VIDEO : 'जुगाड़' की नाव पर सवार रामकृपाल यादव पानी में डूबे, ग्रामीणों ने निकाला

भाजपा सांसद रामकृपाल यादव अपने संसदीय क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त इलाके में जाते समय बुधवार रात नदी में गिर गए। यह घटना पटना ग्रामीण के धनरुआ क्षेत्र की है जो रामकृपाल यादव के संसदीय क्षेत्र पाटलिपुत्र में आता है।

04:25 AM Oct 03, 2019 IST | Desk Team

भाजपा सांसद रामकृपाल यादव अपने संसदीय क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त इलाके में जाते समय बुधवार रात नदी में गिर गए। यह घटना पटना ग्रामीण के धनरुआ क्षेत्र की है जो रामकृपाल यादव के संसदीय क्षेत्र पाटलिपुत्र में आता है।

video    जुगाड़  की नाव पर सवार रामकृपाल यादव पानी में डूबे  ग्रामीणों ने निकाला
Advertisement
भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव अपने संसदीय क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त इलाके में जाते समय बुधवार रात नदी में गिर गए। यह घटना पटना ग्रामीण के धनरुआ क्षेत्र की है जो रामकृपाल यादव के संसदीय क्षेत्र पाटलिपुत्र में आता है। वह लगातार दूसरी बार यहां से सांसद निर्वाचित हुए हैं। रामकृपाल बांस पर टायर बांधकर बनाई गई ‘जुगाड़ नाव’ पर सवार थे।
Advertisement
Advertisement

दरअसल, नावों की अनुपलब्धता की वजह से उन्होंने ऐसा किया। वह अपने समर्थकों के साथ धरधा नदी पार करने की कोशिश में थे। नदी का तट छोड़ते ही कुछ गज की दूरी पर यह नाव पलट गई और सांसद समेत सभी लोग पानी में गिर गए। तट पर खड़े लोगों ने इसके बाद सांसद को पानी से बाहर निकाला। सांसद कुछ सेकेंड तक बेहोश रहे और बाद में लोगों ने अपने गमछे से उन्हें हवा दी जिसके बाद वह होश में आए। 

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×