Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

खुद को जिंदा साबित करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही है विधवा, मृत बताकर बंद कर दी पेंशन

अंगूरी देवी एसडीएम साहब से कहती है कि मैं मरी नहीं हूं…1 जिंदा हूं। आपके सामने कड़ी हूं। तीन बार आपको अपनी पीड़ा बता चुकी। मैं बहुत गरीब हूं। मेरे पति की पहले ही मौत हो चुकी।

04:28 PM Mar 31, 2022 IST | Desk Team

अंगूरी देवी एसडीएम साहब से कहती है कि मैं मरी नहीं हूं…1 जिंदा हूं। आपके सामने कड़ी हूं। तीन बार आपको अपनी पीड़ा बता चुकी। मैं बहुत गरीब हूं। मेरे पति की पहले ही मौत हो चुकी।

राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक विधवा महिला खुद को जिन्दा साबित करने के लिए सरकारी कार्यालयों में कई दिनों से चक्कर काट रही है। महिला को मृत बताकर उसको सरकार से मिलने वाली विधवा पेंशन बंद कर दी गयी है। विधवा महिला मजदूरी करके अपनी तीन बेटियों को पाल रही है।
Advertisement
झुंझुनू के बगड़ कस्बे के वार्ड 12 की रहने वाली विधवा महिला अंगूरी देवी खटीक ने बताया कि जून 2021 के बाद उसको मिलने वाली पेंशन बंद हो गई। वह सबसे पहले नगर पालिका बगड़ में गई। जहां उसे बताया कि आपको हमारे रेकॉर्ड में मृत दिखा रखा है। इसलिए पेंशन बंद हो गयी है। इसके बाद उसने कई बार नगर पालिका के चक्कर लगाए। सम्पर्क पोर्टल पर भी शिकायत की। ई मित्र पर जाकर भी कार्रवाई करवायी। तब जाकर बगड़ नगर पालिका वालों ने कहा कि हमने हमारा रेकॉर्ड सही कर दिया। अब आगे की कार्रवाई झुंझुनू एसडीएम करेंगे।

गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन, लंबे समय से थे बीमार

अनारी देवी ने बताया कि वह तीन बार एसडीएम के दफ्तर आकर अपनी पीड़ा बता चुकी है। लेकिन यहां कार्रवाई करना तो दूर की बात सही तरीके से उसकी पीड़ा सुनी भी नहीं जा रही है। सभी तरफ से परेशान होकर अंगूरी देवी एसडीएम साहब से कहती है कि मैं मरी नहीं हूं…1 जिंदा हूं। आपके सामने कड़ी हूं। तीन बार आपको अपनी पीड़ा बता चुकी। मैं बहुत गरीब हूं। मेरे पति की पहले ही मौत हो चुकी। मजदूरी कर तीन बेटियों को पाल रही हूं। नौ माह हो गए अब तो चक्कर मत लगवाओ। जून 2021 के बाद से पेंशन नहीं मिली। अब तो पेंशन शुरू करवा दो। 
इस बाबत झुंझुनू के उपखण्ड अधिकार शैलेष खैरवा का कहना है कि उक्त महिला तीन बार नहीं पहली बार ही मेरे पास आई है। उसे मृत दिखा दिया गया था। अब जल्द ही उसकी पेंशन शुरू करवा दी जाएगी।
Advertisement
Next Article