Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

स्वास्थ्य बीमा की आयुष्मान योजना को लोग ‘‘नमो हेल्थ स्कीम’’ कहने लगे : शाह

NULL

08:02 PM Feb 05, 2018 IST | Desk Team

NULL

नयी दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गरीबों की स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिये इस साल के बजट में घोषित आयुष्मान योजना को जनता की स्वीकार्यता का सबूत बताते हुये कहा कि इससे खुश होकर लोग इसे अब ‘‘नमो हेल्थ स्कीम’ कहने लगे हैं। शाह ने आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश करते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत सरकार द्वारा गरीबों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिये शुरू की गयी योजनाओं को एतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने मामूली प्रीमियम राशि वाली प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना के तहत 13 करोड़ लोगों का बीमा किया है। साथ ही जीवन ज्योति योजना में साढ़े पांच करोड़ लाभार्थियों को शामिल किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि 18 करोड़ से अधिक लोगों को स्वास्थ्य बीमा के दायरे में लाने के बाद सरकार ने इस साल के बजट में आयुष्मान भारत योजना शुरू की है। शाह ने 50 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा देने की इस योजना को विश्व की सबसे बड़ी योजना बताते हुये कहा ‘‘इसी कारण से देश की जनता आयुष्मान योजना को ‘नमो हेल्थ’ के नाम से पुकारने लगी हैं। राज्यसभा सदस्य बनने के बाद उच्च सदन में अपने पहले भाषण में शाह ने सरकार की कृषि और आर्थिक सुधार संबंधी तमाम पहल को ‘गरीबी हटाओ’ की दिशा में कारगर परिणाम वाले कदम बताया। उन्होंने कहा नदियों को जोड़ने की योजना और 285 नयी सिचाई परियोजनाओं से किसानों की पानी की समस्या खत्म होने और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों की उपज सुरक्षित होने का भरोसा जताया।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Advertisement
Advertisement
Next Article