पेट्रोल, डीजल के दाम 1 दिन थमने के बाद फिर बढ़े
पेट्रोल और डीजल के दाम एक दिन स्थिर रहने के बाद मंगलवार को फिर बढ़ गए। चारों महानगरों दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम मंगलवार को क्रमश: 14 पैसे प्रति लीटर तथा कोलकाता में 13 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए।
09:52 AM Sep 17, 2019 IST | Desk Team
पेट्रोल और डीजल के दाम एक दिन स्थिर रहने के बाद मंगलवार को फिर बढ़ गए। चारों महानगरों दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम मंगलवार को क्रमश: 14 पैसे प्रति लीटर तथा कोलकाता में 13 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, तेल विपणन कंपनियों ने डीजल के दाम भी बढ़ा दिए हैं। मंगलवार को डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता में 15 पैसे तथा मुंबई और चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं।
पेट्रोल, डीजल के दाम लगातार चार दिनों तक बढ़ने के बाद सोमवार को थम गए थे। सोमवार को तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल, डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया था।
मंगलवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 72.17 रुपये, 74.89 रुपये, 77.85 रुपये और 74.99 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल के दाम चारों महानगरों में क्रमश: 65.58 रुपये, 67.99 रुपये, 68.78 रुपये और 69.31 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
Advertisement
Advertisement