टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

एशिया कप के फाइनल को लेकर शिखर ने बोली बड़ी बात

भारतीय उपकप्तान और ओपनर शिखर धवन ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के शुक्रवार को होने वाले खिताबी मुकाबले के प्रतिद्वंद्वी बंगलादेश को लेकर आज कहा

10:24 PM Sep 27, 2018 IST | Desk Team

भारतीय उपकप्तान और ओपनर शिखर धवन ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के शुक्रवार को होने वाले खिताबी मुकाबले के प्रतिद्वंद्वी बंगलादेश को लेकर आज कहा

भारतीय उपकप्तान और ओपनर शिखर धवन ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के शुक्रवार को होने वाले खिताबी मुकाबले के प्रतिद्वंद्वी बंगलादेश को लेकर आज कहा कि टीम बंगलादेश को पूरी गंभीरता से लेगी। फाइनल की पूर्व संध्या पर शिखर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा,’ बंगलादेश ने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है और जिस तरह उसने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान को पराजित किया उसे देखते हुये हमें अपना शत प्रतिशत करना होगा।

Advertisement

हम इस टीम को हल्के में नहीं ले सकते।’ भारत ने सुपर फोर में बंगलादेश को सात विकेट से हराया था और अब इसी टीम से उसका फाइनल में मुकाबला है। शिखर ने खिताब जीतने की उम्मीद व्यक्त करते हुये कहा,’ हम फाइनल जीतने जा रहे हैं लेकिन हमें यह ध्यान रखना होगा कि बंगलादेश एक अच्छी टीम है और अच्छे प्रदर्शन की बदौलत ही वह फाइनल में पहुंची है।

बंगलादेश पिछले 18 साल से क्रिकेट खेल रहा है और वह जानते हैं कि ऐसे मैचों में कैसा प्रदर्शन किया जाता है।’ भारतीय ओपनर ने कहा,’बंगलादेश अपनी जमीन पर एक मजबूत टीम है और उसे हराना आसान नहीं होता। यह टीम दबाव में बेहतर प्रदर्शन करना जानती है और इसके खेल की आपको सराहना करनी होगी। मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि बंगलादेश अप्रत्याशित रूप से फाइनल में पहुंचा है। वह संतुलित टीम है और कोई भी टीम कागजों पर नहीं बल्कि मैदान पर अच्छी होती है और इस बात को बंगलादेश ने साबित किया है।’

कप्तान विराट कोहली के इस टूर्नामेंट में न होने से उनपर और कप्तान रोहित शर्मा पर सारा दबाव आने को नकारते हुये शिखर ने कहा,’ टीम में विराट हों या न हों हम उसी हिसाब से खेलते हैं जैसी हमसे उम्मीद की जाती है। हम टीम के लिये रन बना रहे हैं और यही सबसे जरूरी है।मैच किसी के भी साथ हो हमें पूरी गंभीरता के साथ खेलना होता है।’ पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ पांच खिलाड़ियों के विश्राम लेने पर शिखर ने कहा,’ पिछले मैच में मैंने और रोहित सहित पांच खिलाड़ियों ने विश्राम लिया था।

हम चाहते थे कि सभी को पूरा मौका मिले और यह मैच आखिरी गेंद तक गया और सभी को पूरा मौका मिला।’ उल्लेखनीय है कि भारत और अफगानिस्तान का मैच टाई समाप्त हुआ था जो भारत का आठवां टाई मैच था। बंगलादेश के खिलाफ रणनीति को लेकर शिखर ने कहा,’साफ है कि हमें शुरूआत से ही विकेट निकालने होंगे, उनपर मध्य ओवरों में दबाव बनाना होगा और इसके लिये हमारे दोनों कलाई स्पिनरों की प्रमुख भूमिका रहेगी जिनकी गुगली पढ़ना किसी के लिये भी आसान नहीं होता है।’

उपकप्तानी से अपनी बल्लेबाजी पर किसी भी तरह के दबाव के बारे में पूछने पर टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर शिखर ने कहा,’ उपकप्तानी का मेरी बल्लेबाजी पर कोई असर नहीं है और सारा दबाव तो कप्तान पर है। मैं तो अपने खेल का पूरा मजा ले रहा हूं और अपने प्रदर्शन को फाइनल में भी जारी रखूंगा।’ शिखर टूर्नामेंट में दो शतकों सहित सर्वाधिक 327 रन बना चुके हैं।

Advertisement
Next Article