Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

PKL 23: Haryana Steelers ने दर्ज़ की सीजन की चौथी जीत

10:46 AM Dec 21, 2023 IST | Ravi Kumar

PKL 23 के 31वें मुकाबले में Haryana Steelers ने एक बहुत ही रोमांचक मुकाबले में गुजरात फार्च्यून जायंट्स को 31-29 से शिकस्त दी। Haryana Steelers के लिए विनय ने सबसे ज़्यादा 9 पॉइंट अर्जित किए, उसके अलावा के.प्रपनंजन ने 6 पॉइंट, मोहित नंदल ने 5 पॉइंट बटोर कर विनय का अच्छा साथ निभाया।

HIGHLIGHTS 

Advertisement

दूसरी तरफ गुजरात फार्च्यून जायंट्स के लिए रोहित गुलिया ने सबसे ज़्यादा 7 पॉइंट, जबकि टीम के स्टार डिफेंडर फज़ल अत्राचली और रेडर सोनू ने 4-4 अंक आपस में बाँट लिए। इस जीत के साथ Haryana Steelers को 5 अंक मिले जबकि हार का अंतर 7 पॉइंट से काम रखने का कारण गुजरात को भी 1 पॉइंट मिला। अंकतालिका में Haryana Steelers लगातार चौथी जीत के साथ 20 अंको के साथ अंकतालिका में चौथे पायदान पर पहुँच गई है। वहीं गुजरात की यह लगातार दूसरी हार है और टीम 5 वे पायदान पर खिसक गई है।

 

Advertisement
Next Article