टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

PKL 23 : Jaipur Pink Panthers को Dabang Delhi ने बराबरी पर रोका

08:48 AM Dec 28, 2023 IST | Ravi Kumar

PKL 23 के 43 वें मुकाबले में Jaipur Pink Panthers के सामने Dabang Delhi की चुनौती रही। दोनों ही टीम ने शानदार खेल दिखाया और सीजन 10 का तीसरा टाई मुकाबला खेला।

HIGHLIGHTS

Dabang Delhi का PKL 23 में यह पहला टाई मुकाबला रहा जबकि Jaipur Pink Panthers का PKL 23 का यह दूसरा टाई मैच था। इस टाई के बाद दोनों ही टीम ने आपस में 3-3 अंक बाँट लिए। Jaipur Pink Panthers की टीम इस तरह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुँच गई उनके 8 मुकाबलों में 4 जीत 2 हार और 2 टाई मुकाबलों के साथ कुल 28 पॉइंट हैं, वहीं Dabang Delhi की टीम अब 7वें पायदान पर पहुँच गई है। Dabang Delhi का यह सीजन 10 का 7वां मुकाबला था। इस टीम के 3 जीत 3 हार और 1 टाई के साथ 20 अंक है।
Jaipur Pink Panthers की तरफ से अर्जुन देशवाल ने शानदार सुपर 10 लगाते हुए 13 पॉइंट बनाए जबकि अंकुश ने भी 7 पॉइंट का योगदान दिया और अपना हाई five पूरा किया। दूसरी तरफ Dabang Delhi के लिए टीम के सभी खिलाड़ियों ने बराबरी का ही खेल दिखाया। आशु मलिक ने सात पॉइंट दिए लेकिन कप्तान नवीन कुमार और विशाल भारद्वाज इस मैच में सिर्फ 4-4 अंक ही ले पाए।

Advertisement
Next Article