Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

PKL 23 : Pardeep Narwal के डबल सुपर 10 के बावजूद Patna Pirates जीता

11:10 AM Jan 02, 2024 IST | Ravi Kumar

PKL 23 के 52वें मैच में Patna Pirates का सामना UP Yoddha से हुआ, इस मैच में पटना का पुराना लाल Pardeep Narwal अपनी पुरानी टीम के खिलाफ ही मैदान पर फिर से उतरे थे। इस मैच में Patna Pirates ने UP Yoddha को 48-41 से हरा दिया।

HIGHLIGHTS

पटना की टीम से सचिन ने सबसे ज्यादा 15 पॉइंट दर्ज़ किए, इसके अलावा मंजीत ने 9, नीरज कुमार ने अपना हाई फाइव लगाया। Patna Pirates ने पूरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और UP Yoddha की टीम को वापसी का कोई भी चांस नहीं दिया। UP Yoddha की तरफ से टीम के कप्तान Pardeep Narwal ने शानदार प्रदर्शन किया और डबल सुपर 10 लगाते हुए 22 पॉइंट बनाए। इस जीत के बाद Patna Pirates की टीम अंकतालिका में ऊंची छलांग लगाते हुए चौथे स्थान पर पहुँच गई है। टीम की यह PKL 23 की पांचवी जीत है जबकि दूसरी तरफ UP Yoddha की यह सीजन 10 की छठी हार है जिस कारण यह टीम इस सीजन में 10वें पायदान पर खिसक गई है।

Advertisement
Next Article