टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

PKL23 : हरियाणा के सितारों ने तेलुगु टाइटन्स को 37-30 से हराया

02:51 PM Jan 23, 2024 IST | Sourabh Kumar

हैदराबाद के गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में खेले जा रहे PKL23 के मैच संख्या 85 में तेलुगु टाइटन्स और हरियाणा स्टेलर्स के बीच खेला गया, जिसमें हरियाणा नें तेलुगु टाइटन्स को 37-30 से हरा दिया।

HIGHLIGHTS

हरियाणा की ओर से राहूल सेठपाल ने सबसे ज्यादा 8 अंक हासिल किए, इनके अलावा विनय और मोहित ने 6-6 अंक प्राप्त किए। राहूल ने कुल 6 टैकल किए जिसमें 5 सफल, 1 असफल और 3 सूपर टैकल किए।PKL23 के मैच संख्या 85 में तेलुगु टाइटन्स की ओर से संजीवी एस ने सबसे ज्यादा 6 अंक प्राप्त किए, उनके अलावा कप्तान पवन सेहरावत और अजीत ने 3-3 अंक प्राप्त किए पर अपने टीम को सफलता दिलाने में नाकाम रहे।

हरियाणा स्टेलर्स के शानदार खेल के आगे तेलुगु टाइटन्स कहीं भी टीक नहीं पाए। हरियाणा स्टेलर्स PKL23 में 14 मैचों में 8 जीत 5 हार के साथ 44 अंक प्राप्त कर अंक तालिका में 5वें स्थान पर काबिज है, वहीं तेलुगु टाइटन्स 15 मैचों में 2 जीत 13 हार के साथ 16 अंक प्राप्त कर अंक तालिका में सबसे आखीरी स्थान पर यानी 12वें नंबर पर काबिज हैं।

Advertisement
Next Article