Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

PKL23 : तमिल थलाइवाज ने बेंगलुरु बुल्स पर 45-28 की भारी बढ़त से मैच जीता

11:22 AM Jan 22, 2024 IST | Sourabh Kumar

तमिल थलाइवाज ने बेंगलुरु बुल्स को 45-28 से हराया

तमिल थलाइवाज ने अपने ऑलराउंड खेल के दम पर PKL23 में रविवार को यहां बेंगलुरु बुल्स पर 45-28 से जीत दर्ज की। तमिल थलाइवाज के इस जीत में नरेंदर ने 14 और अजिंक्य पवार ने 11 अंक का योगदान दिया जिसके वजह से टीम ने भारी बढ़त बना लिया और बेंगलुरु बुल्स पूरी तरह से बैकफूट पर चले गए।

HIGHLIGHTS

नरेंदर ने 14 अंक में कुल 15 रेड में 10 सफल और 2 असफल रेड लगाए वहीं नरेंद्र के अभियान में उनका साथ निभाने में अजिंक्य पवार भी पीछे नहीं रहे, उन्होनें कुल 17 रेड में 10 सफल, 2 असफल रेड के साथ 11 अंक टीम के साथ जोड़े, वहीं इन दोनों के अलावा कप्तान सागर ने भी टीम के लिए पाँच अंक जोड़े।

बेंगलुरु बुल्स PKL23 के मैच संख्या 82 में पकड़ नहीं बनाए पाए

बेंगलुरु बुल्स PKL23 के मैच संक्या 82 में तमिल थलाइवाज के विरुद्ध पकड़ बनाने में नाकाम रहे जिसके कारन उन्हें भारी बढ़त की हार झेलनी पड़ी, बेंगलुरु की ओर से केवल अक्षित ने 12 अंक हासील करने में कामयाब रहे बाद बाकी किसी ने कूछ खास असर नहीं दिखा पाए। अक्षित नें कुल 20 में 10 सफल रेड लगाकर टीम को 12 अंक का योगदान दिया। अगर उन्हें किसी और खिलाड़ी का सहयोग मिला होता तो बेंगलुरु मैच में पकड़ बनाने में कामयाब हो सकते थे। तमिल थलाइवाज ने तमिल थलाइवाज ने मध्यांतर तक 25-14 से बढ़त बना रखी थी और फिर मैच के दुसरे हाफ मे भी बेंगलुरु बुल्स को उबरने का मौका नहीं दिया, और 17 अंकों के बड़े अंतर से जीत हासिल की।

Advertisement
Next Article