Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

घर में जाने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए लगाएं ये पौधे

12:33 PM Nov 01, 2023 IST | Yogita Tyagi

HIGHLIGHT:

दिवाली आने से पहले ही देश में प्रदूषण की समस्या बढ़ती जा रही है। जिससे लोगों को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रदूषित होती हवा से सांस लेने में भी तकलीफ होती है खासकर अस्थमा और दिल के मरीजों को। ऐसे में आइए जानते हैं कुछ ऐसे पौधों के बारे में जो घर में प्रदूषित हवा को आने से रोकते हैं और ऑक्सीजन देते हैं।

स्नेक प्लांट प्रदान करता है ऑक्सीजन

स्नेक प्लांट एक ऐसा पौधा होता है जिसके पत्तों में एंटी-बैक्टीरियल कोटिंग होती है इसका काम गंदे बैक्टीरिया को बहार निकलना होता है। स्नेक प्लांट भारी मात्रा में रात के समय ऑक्सीजन छोड़ता है। इसे घर में लगाने से शुद्ध हवा मिलती है।

लेडी पाम हवा को बनाता है शुद्ध

लेडी पाम का पौधा हवा को शुद्ध एवं स्वच्छ रखने का काम करता है। लेडी पाम के पौधे में प्रदूषण के कणों को खत्म करने की शक्ति होती है। यह लेडी पाम का पौधा जहरीली गैसों, बैक्टीरिया, वायरस और फफूंद को घर में आने से रोकता है। इसे अपने घर के बाहर लगाने से आपको हमेशा ताज़ी और स्वच्छ हवा मिलेगी।

एरिका पॉम प्रदूषित हवा को करेगा शुद्ध

एरिका पॉम का पौधा हवा को शुद्ध करता है। इस पौधे में क्लोरोफल और एंटीऑक्सिडेंट नामक रसायन मौजूद होते हैं। ये रसायन हवा में मौजूद हानिकारक कणों को दूर करते हैं। इस पौधे को अपने घर के बाहर लगाने से स्वच्छ हवा पाने में मदद मिलेगी।

स्पाइडर प्लांट हवा से दूर करता है हानिकारक कण

स्पाइडर प्लांट पौधे का कार्य भी हवा को शुद्ध एवं साफ करना होता है। इसमें कुछ ऐसे गुण होते हैं जो हवा से हानिकारक तत्वों और जहरीले कणों को बाहर निकलते हैं। यह पौधा फॉर्मल्डिहाइड, बेंजीन और जहरीली गैसों को हवा से खत्म करता है और उसे शुद्ध बनाता है। इस पौधे को जहरीली हवा रोकने के लिए लगाया जा सकता है।

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई गई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. Punjabkesari.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article