Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

“डर के बिना खेलने वाले खिलाड़ियों को मौका मिले” - वसीम अकरम का PCB पर गुस्सा

पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन पर अकरम का फूटा गुस्सा, नए खिलाड़ियों को मौका देने पर जोर

03:16 AM Feb 24, 2025 IST | Nishant Poonia

पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन पर अकरम का फूटा गुस्सा, नए खिलाड़ियों को मौका देने पर जोर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में संघर्ष कर रही है। 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में, जहां पाकिस्तान डिफेंडिंग चैंपियन और मेजबान दोनों है, टीम अपने पहले दो मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी है। इस खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने चयन समिति और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की नीतियों पर सवाल उठाए हैं।

अकरम ने PCB को लिया आड़े हाथ

भारत के खिलाफ दुबई में हार के बाद एक स्पोर्ट्स शो पर चर्चा करते हुए वसीम अकरम ने कहा कि अब पाकिस्तान को बड़े और सख्त फैसले लेने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, “काफी हो गया! हम कब तक उन्हीं खिलाड़ियों को खिलाते रहेंगे जो लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं? अगर पाकिस्तान क्रिकेट को आगे बढ़ाना है तो बदलाव जरूरी है। नए और बेखौफ खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को टीम में लाना होगा। उन्हें कम से कम छह महीने का मौका दो ताकि 2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी मजबूत हो।”

Advertisement

गेंदबाजी पर उठाए सवाल

पाकिस्तानी गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नाराजगी जाहिर करते हुए अकरम ने बताया कि टीम के गेंदबाज पिछले पांच वनडे मैचों में सिर्फ 24 विकेट ही निकाल पाए हैं और उनका औसत 60 का है।

उन्होंने कहा, “इस साल वनडे क्रिकेट खेलने वाली 14 टीमों में, जिनमें अमेरिका और ओमान भी शामिल हैं, पाकिस्तान की गेंदबाजी औसत दूसरी सबसे खराब है। अगर गेंदबाज विकेट ही नहीं लेंगे तो फिर हम जीतेंगे कैसे?”

चयन समिति को भी घेरा

अकरम ने चयनकर्ताओं की सोच पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि गलत टीम से अच्छे नतीजों की उम्मीद करना बेकार है।

उन्होंने कहा, “क्या खुशदिल शाह और सलमान आगा से यह उम्मीद थी कि वो भारतीय बल्लेबाजों को रोक लेंगे? पहले से ही साफ था कि यह टीम संतुलित नहीं है, लेकिन फिर भी चयन समिति ने इसे चुना।”

पाकिस्तान की इस हार के बाद टीम के अंदर बड़े बदलाव की मांग तेज हो गई है। अब देखना होगा कि PCB और टीम मैनेजमेंट आगे क्या फैसले लेते हैं।

Advertisement
Next Article