Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पीएम इमरान खान का बयान- J&K में अनुच्छेद 370 बहाल होने तक भारत से बातचीत नहीं

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का स्वायत्त दर्जा बहाल होने तक भारत से कोई भी बातचीत संभव नहीं है।

08:38 AM Jan 11, 2021 IST | Desk Team

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का स्वायत्त दर्जा बहाल होने तक भारत से कोई भी बातचीत संभव नहीं है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को इस्लामाबाद में डिजिटल मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर का स्वायत्त दर्जा बहाल होने तक भारत से कोई भी बातचीत संभव नहीं है। बातचीत के दौरान भारत के साथ वार्ता की संभावनाओं को लेकर पूछे गए एक सवाल पर खान ने यह प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘‘ जम्मू-कश्मीर का स्वायत्त दर्जा बहाल होने तक भारत के साथ बातचीत संभव नहीं है।’’ 
Advertisement
उन्होंने दावा किया, ‘‘ भारत को छोड़कर हमारा किसी के साथ भी शत्रुतापूर्ण संबंध नहीं है। पाकिस्तान को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है भारत।’’ भारत अंतरराष्ट्रीय समुदाय को स्पष्ट रूप से बता चुका है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म किया जाना उसका आंतरिक मामला है। भारत पहले ही पाकिस्तान को वास्तविकता स्वीकार करने और भारत विरोधी तमाम झूठे प्रपंचों से दूर रहने को कह चुका है। 

बालाकोट एयर स्ट्राइक : इमरान के दावों पर PAK के पूर्व राजनयिक का चौंकाने वाला खुलासा

Advertisement
Next Article