PM Modi Celebrates Raksha Bandhan: स्कूली छात्राओं ने PM Modi को बांधी राखी
PM Modi Celebrates Raksha Bandhan: रक्षाबंधन का त्योहार, जो भाई-बहन के प्यार और रिश्ते का प्रतीक है, देशभर में शनिवार को बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर हर जगह भाई-बहन के बीच स्नेह और सुरक्षा का बंधन देखने को मिला।
PM Modi Celebrates Raksha Bandhan with school students
दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकारी आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर, रक्षाबंधन के खास मौके पर एक आत्मीय आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में दिल्ली के अलग-अलग स्कूलों की छात्राओं ने भाग लिया और प्रधानमंत्री को राखी बांधी। छात्राओं ने पूरे जोश और उमंग के साथ प्रधानमंत्री की कलाई पर राखी बांधी और उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की। प्रधानमंत्री मोदी ने भी इन बच्चियों का स्नेहपूर्वक स्वागत किया और उनके साथ कुछ समय बिताया।
Here are highlights from a very special Raksha Bandhan celebration earlier today. Gratitude to our Nari Shakti for their continuous trust and affection. pic.twitter.com/MeO3KJsXew
— Narendra Modi (@narendramodi) August 9, 2025
PM Modi ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं
रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट के माध्यम से देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, "सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की अनेक शुभकामनाएं।"
सैनिकों के साथ भी मनाया गया Raksha Bandhan
देश की रक्षा में तैनात सैनिकों के साथ भी रक्षाबंधन मनाया गया। भारतीय सेना की दक्षिणी कमान में, 'संस्कृति फाउंडेशन' से जुड़े स्वयंसेवकों और बच्चों ने बाइसन डिवीजन के सैनिकों को राखी बांधी।
इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि हमारे वीर सैनिक कभी अकेले नहीं होते, पूरा देश उनके साथ है। इस भावपूर्ण कार्यक्रम में बच्चों और सैनिकों के बीच जो अपनापन दिखा, वह वाकई प्रेरणादायक था। दक्षिणी कमान ने भी इस अवसर पर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसका उल्लेख किया।
सेना प्रमुख को भी बांधी गई राखी
रक्षाबंधन पर नन्ही बच्चियों ने भारतीय सेना के प्रमुख, जनरल उपेंद्र द्विवेदी को भी राखी बांधी। यह दृश्य बहुत ही भावुक कर देने वाला था, जहां देश की सुरक्षा करने वाले हाथों को मासूम बच्चियों ने प्यार और विश्वास की डोरी से सजाया।यह प्रतीक था उस अटूट भरोसे का, जो आम नागरिकों को अपनी सेना पर है। यह राखी सेना के समर्पण, कर्तव्य और देशभक्ति को और मजबूती प्रदान करती है।
Raksha Bandhan का महत्व
Raksha Bandhan एक ऐसा त्योहार है, जिसमें बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनके अच्छे जीवन की कामना करती हैं। भाई, इस बंधन के प्रतीक स्वरूप अपनी बहन की रक्षा का वचन देते हैं। यह पर्व हमारे सामाजिक और पारिवारिक मूल्यों को दर्शाता है और भाई-बहन के रिश्ते को और गहरा बनाता है।
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर ‘World Sanskrit Day’ के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। संस्कृत को “ज्ञान और अभिव्यक्ति का एक शाश्वत स्रोत” बताते हुए प्रधानमंत्री ने विविध क्षेत्रों में इसके स्थायी प्रभाव को रेखांकित किया। पीएम मोदी ने दुनिया भर के विद्वानों, छात्रों और उत्साही लोगों के समर्पण की सराहना की जो संस्कृत सीखने, सिखाने और उसे लोकप्रिय बनाने में निरंतर लगे हुए हैं।
PM Narendra Modi ने World Sanskrit Day पर लिखा
‘विश्व संस्कृत दिवस’ के अवसर पर प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत भाषाओं में तीन अलग-अलग पोस्ट साझा किए। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह दिन दुनियाभर में संस्कृत सीखने और इसे लोकप्रिय बनाने वाले हर व्यक्ति के प्रयासों की सराहना करने का सुअवसर है।
उन्होंने (PM Modi) लिखा, “हम श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर विश्व संस्कृत दिवस मना रहे हैं। संस्कृत ज्ञान और अभिव्यक्ति का एक शाश्वत स्रोत है। इसका प्रभाव सभी क्षेत्रों में देखा जा सकता है। यह दिन दुनियाभर में संस्कृत सीखने और उसे लोकप्रिय बनाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के प्रयासों की सराहना करने का सुअवसर है।”
PM Modi ने लिखा संस्कृत को लोकप्रिय बनाया जा रहा
PM Modi ने बताया कि पिछले एक दशक से अधिक समय में सरकार ने संस्कृत भाषा को लोकप्रिय बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उन्होंने लिखा, “पिछले एक दशक से ज्यादा समय में हमारी सरकार ने संस्कृत को लोकप्रिय बनाने के लिए अनेक प्रयास किए हैं। इनमें केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, संस्कृत शिक्षण केंद्रों की स्थापना, संस्कृत विद्वानों को अनुदान प्रदान करना और पांडुलिपियों के डिजिटलीकरण के लिए ज्ञान भारतम मिशन शामिल हैं। इससे अनगिनत विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं को लाभ हुआ है।”