पोप फ्रांसिस के निधन पर PM मोदी ने जताया दुख, वेटिकन सिटी में 9 दिनों का शोक
पोप फ्रांसिस के निधन पर पीएम मोदी ने जताई संवेदना, वेटिकन सिटी में शोक
पोप फ्रांसिस के निधन पर पीएम मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया। वेटिकन सिटी में 9 दिनों का शोक घोषित किया गया है। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर पोप के साथ मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं और उन्हें याद करते हुए भावुक हो गए। पीएम मोदी ने पोप के निधन पर शोक जताते हुए लिखा, ”उनकी आत्मा को ईश्वर की गोद में शांति मिले.”
पोप फ्रांसिस का आज सोमवार सुबह निधन हो गया। उनके निधन की घोषणा कार्डिनल केविन फेरेल ने की। पोप के निधन से वेटिकन सिटी में 9 दिनों का शोक रहेगा। पोप की निधन से दुनियाभर में शोक की लहर है। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर उनके निधन पर शोक जताया है। पीएम मोदी ने उनसे मिलने वाली तस्वीरों को भी साझा किया है। उनसे मुलाक़ात के पल को याद करते हुए भावुक हुए।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख
पीएम मोदी ने पोप के निधन पर शोक जताते हुए लिखा,”“पोप फ्रांसिस के निधन से बहुत दुख हुआ. दुख और स्मरण की इस घड़ी में, वैश्विक कैथोलिक समुदाय के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. पोप फ्रांसिस को हमेशा दुनिया भर के लाखों लोगों द्वारा करुणा, विनम्रता और आध्यात्मिक साहस के प्रतीक के रूप में याद किया जाएगा. छोटी उम्र से ही, उन्होंने प्रभु मसीह के आदर्शों को साकार करने के लिए खुद को समर्पित कर दिया.
पीएम मोदी ने आगे लिखा, “उन्होंने गरीबों और वंचितों की लगन से सेवा की. जो लोग पीड़ित थे, उनके लिए उन्होंने आशा की भावना जगाई. मैं उनके साथ अपनी मुलाकातों को याद करता हूं और समावेशी और सर्वांगीण विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से बहुत प्रेरित हुआ. भारत के लोगों के प्रति उनका स्नेह हमेशा संजोया जाएगा. उनकी आत्मा को ईश्वर की गोद में शांति मिले.”
जेडी वेंस हुए दुखी
बता दें आज सोमवार सुबह 7.35 बजे पोप की निधन हुआ। उनके निधन की खबर कैमरलेंगो ने दी। पीएम मोदी के साथ-साथ अमेरिका के उप उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने बीते दिन रविवार को पोप से मुलाकात की थी। आज उनके निधन पर जेडी वेंस ने दुख जताया है। जेडी ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा, ” ‘कल पोप से मिला, वे बीमार थे, लेकिन उनकी कोविड के शुरुआती दिनों की वह प्रेरक उपदेश हमेशा याद रहेगी.’ वेटिकन के अनुसार, ईस्टर पर वेंस के साथ संक्षिप्त मुलाकात में पोप ने शुभकामनाएं साझा कीं.”