PM Modi शनिवार को देंगे 62,000 करोड़ की सौगात, जानें युवाओं के लिए क्यों खास रहेगा कल का दिन?
PM Modi Gift to the youth: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन से युवाओं के विकास को समर्पित कई बड़ी योजनाओं की शुरुआत करेंगे। इन योजनाओं की कुल लागत 62,000 करोड़ रुपये से अधिक है और इनका उद्देश्य शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता को बढ़ावा देना है।
PM Modi Gift to the youth: राष्ट्रीय कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन
इस मौके पर चौथा राष्ट्रीय कौशल दीक्षांत समारोह भी आयोजित होगा। इसमें देशभर के आईटीआई (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) के 46 टॉप स्टूडेंट्स को सम्मानित किया जाएगा। यह समारोह कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के तहत हो रहा है।
Youth‑Oriented Schemes Launch: पीएम-सेतु योजना की शुरुआत
प्रधानमंत्री ‘पीएम-सेतु’ (प्रधानमंत्री स्किलिंग एंड एम्प्लॉयबिलिटी ट्रांसफॉर्मेशन थ्रू अपग्रेडेड आईटीआई) योजना की शुरुआत करेंगे। इस योजना में 60,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इसके तहत 1,000 सरकारी आईटीआई को हब और स्पोक मॉडल के तहत अपग्रेड किया जाएगा, जिसमें 200 हब और 800 स्पोक आईटीआई शामिल होंगी।
इन आईटीआई में डिजिटल लर्निंग, अत्याधुनिक तकनीक, इन्क्यूबेशन सुविधाएं, प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण, और उद्योग-आधारित पाठ्यक्रम होंगे। उद्योग से जुड़े साझेदार इन केंद्रों को चलाएंगे ताकि युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा मिल सके। योजना के पहले चरण में बिहार के पटना और दरभंगा के आईटीआई को प्राथमिकता दी जाएगी।
व्यावसायिक कौशल प्रयोगशालाओं का उद्घाटन
प्रधानमंत्री 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 400 नवोदय विद्यालयों और 200 एकलव्य विद्यालयों में स्थापित 1,200 व्यावसायिक कौशल प्रयोगशालाओं का उद्घाटन करेंगे। ये प्रयोगशालाएं छात्रों को आईटी, ऑटोमोटिव, कृषि, इलेक्ट्रॉनिक्स, लॉजिस्टिक्स और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण देंगी। यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और सीबीएसई के पाठ्यक्रम के अनुसार है।
Indias Youth Benefit Package: बिहार में युवाओं को मिलेगा लाभ
कार्यक्रम का विशेष फोकस बिहार पर होगा। यहां प्रधानमंत्री ‘मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना’ की भी शुरुआत करेंगे। इसके तहत हर साल पांच लाख स्नातक युवाओं को दो साल तक हर महीने ₹1,000 का भत्ता और मुफ्त कौशल प्रशिक्षण मिलेगा। साथ ही वे ‘बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना’ का नया संस्करण भी शुरू करेंगे, जिसके तहत छात्रों को ₹4 लाख तक ब्याज मुक्त शिक्षा ऋण दिया जाएगा। अभी तक 3.92 लाख छात्रों को इस योजना से लाभ मिला है।
बिहार युवा आयोग और कौशल विश्वविद्यालय का उद्घाटन
बिहार में ‘बिहार युवा आयोग’ का भी गठन किया जाएगा, जो 18 से 45 वर्ष की आयु के युवाओं को मार्गदर्शन देगा। इसके अलावा ‘जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय’ का उद्घाटन भी होगा, जो उद्योग से जुड़े पाठ्यक्रमों में शिक्षा प्रदान करेगा।
उच्च शिक्षा और रोजगार से जुड़े नए प्रोजेक्ट
पीएम-उषा योजना के तहत बिहार के चार विश्वविद्यालयों में नई सुविधाओं की नींव रखी जाएगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री एनआईटी पटना के बिहटा परिसर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यहां 6,500 छात्रों के लिए आधुनिक सुविधाएं होंगी। प्रधानमंत्री ‘मुख्यमंत्री बालक-बालिका छात्रवृत्ति योजना’ के तहत कक्षा 9वीं और 10वीं के 25 लाख छात्रों को ₹450 करोड़ की छात्रवृत्ति देंगे। साथ ही बिहार सरकार में नवनियुक्त 4,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र भी सौंपे जाएंगे।
यह भी पढ़ें: ‘पाकिस्तान इस बार नक्शे से मिट जाएगा…’, ऑपरेशन 2.0 का जिक्र कर आर्मी चीफ ने PAK को दी कड़ी चेतावनी