5 देशों की 8 दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हुए PM Modi, जानें क्यों खास है यात्रा
PM Modi आज 5 देशों की यात्रा के लिए रवाना हो गए है। बता दें कि PM मोदी पहले घाना देशा का दौरा करेंगें और यात्रा बेहद की खास है क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री 30 वर्षों के बाद घाना देश का दौरा कर रहे है। घाना की यात्रा के बाद PM मोदी Trinidad, Tobago, Argentina, Brazil और Namibia देश का दौरा करेंगे। PM मोदी की यह यात्रा 2 जुलाई से शुरू हो गई है और 9 जुलाई तक रहेगी।
5 देशों की यात्रा पर PM मोदी
Ghana दौरे के बाद PM मोदी Trinidad, Tobago, Argentina, Brazil और Namibia की यात्रा पर रवाना होंगे। इस दौरान इन सभी देशों के आर्थिक संबंध को मजबूत करने में मदद मिलेगी। बता दें कि 9 जुलाई को PM मोदी Namibia का दौरा करेंगे और वहां संसद को संबोधित करेंगे साथ ही डिफेंस, खनिज क्षेत्रों पर भी चर्चा होगी।
व्यापार और सहयोग बढ़ाने पर जोर
PM Modi का Ghana देश का दौरा व्यापार और सहयोग बढ़ाने के लिए खास होगा। माना जा रहा है कि PM मोदी घाना के PM के साथ व्यापार समझौते पर चर्चा करेंगे और कई क्षेत्रों में अहम समझौता करके भारत आएंगे जिससे दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ेगा और व्यापार में मजबूती मिलेगी।
BRICS की अध्यक्षता करेगा भारत
भारत के विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत अगले वर्ष 2026 में BRICS की अध्यक्षता करेगा। इस अध्यक्षता से पहले PM मोदी की कई देशों की यात्रा से आर्थिक मजबूती मिलेगी और द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
Also Read: 60 दिनों के सीजफायर पर Israel और Gaza की सहमति, राष्ट्रपति ट्रंप ने की घोषणा

Join Channel