Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

2 दिन के गुजरात दौरे पर PM Modi, ब्रह्मोस, फाइटर जेट और सिंदूर से सजी सड़कें

वडोदरा से अहमदाबाद तक पीएम मोदी का रोड शो

10:22 AM May 26, 2025 IST | Neha Singh

वडोदरा से अहमदाबाद तक पीएम मोदी का रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जहां वे 82,950 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वडोदरा से शुरुआत करते हुए, वे भुज और अहमदाबाद में रोड शो करेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह उनकी पहली यात्रा है, जिसमें वह सेना के पराक्रम और देशभक्ति के कई कटआउट से सजी सड़कों का मुआयना करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी 26 मई को आज से यानी 2 दिन के दौरे पर गुजरात जो रहे हैं। इस दौरे पर पीएम मोदी करीब 82,950 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी सबसे पहले वड़ोदरा में , इसके बाद दोपहर 2 बजे वे भुज और शाम 6:30 बजे तक वे अहमदाबाद में रोड शो करेंगे। ऑपरेश सिंदूर के बाद पूरे देश को प्रधानमंत्री मोदी पहली बार गुजरात जा रहे हैं, इसलिए उनका यह दौरा और भी खास हो जाता है। पीएम मोदी के रोड़ में ऑपरेशन सिंदूर की झलक दिखेगी। सड़कों चौराहों पर ऑपरेशन सिंदूर की झलक दिखाने के लिए बड़े बड़े कटआउट लगाए गए हैं। कई जगहों पर महिलाएं ऑपरेशन सिंदूर के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद भी करेंगी।

हथियारों की तस्वीरों से सजी सड़कें

पीएम मोदी अपने दौरे की शुरुआत वडोदरा से करेंगे। इसके बाद वे दाहोद, कच्छ, अहमदाबाद और फिर गांधीनगर पहुंचेंगे। पीएम के इस दौरे पर ऑपरेशन सिंदूर समेत सेना और लड़ाकू विमानों के बड़े-बड़े कटआउट लगाए गए हैं। जहां-जहां पीएम का दौरा प्रस्तावित है, वहां सेना के पराक्रम को सलाम करने के लिए बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं। इन होर्डिंग्स में लड़ाकू विमानों, भारतीय उपकरणों और सेना की बड़ी-बड़ी तस्वीरें हैं। इसके साथ ही कई जगहों पर देशभक्ति की प्रस्तुतियां देने की भी तैयारी है।

महिलाएं करेंगी स्वागत

पीएम के स्वागत के लिए महिलाओं से लाल साड़ी और विवाहित महिलाओं से मांग में सिंदूर लगाकर उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है। अहमदाबाद एयरपोर्ट से इंदिरा ब्रिज सर्किल तक पीएम के स्वागत की भव्य तैयारियां की जा रही हैं। इस दो किलोमीटर के रास्ते में पीएम मोदी रोड शो करेंगे। इसमें पीएम के कटआउट के साथ सेना के जवानों की तस्वीरें भी हैं।

गुजरात को मिलेंगी ये सौगातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे पर गुजरात को करीब 80 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात मिलेगी। इसके अलावा देश का पहला 9000 हॉर्स पावर का रेल इंजन जनता को समर्पित किया जाएगा। इस तरह रेलवे से जुड़े कार्यों की कुल लागत 23,692 करोड़ रुपये होगी। पीएम मोदी 181 करोड़ रुपये की लागत वाली चार झूठ सुधारना पानी पूर्व योजना का भी उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी अपने गुजरात दौरे के दौरान करीब 3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

PM मोदी का गुजरात दौरा, 77,000 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

Advertisement
Advertisement
Next Article